[ad_1]
रिकी पोंटिंग पिछले IPL की है, जब वे दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को IPL 2025 सीजन के लिए अपनी टीम का हेड कोच बनाया है। इससे पहले वह पिछले सात साल तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच थे और दो महीने पहले ही अलग हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, पोंटिंग ने PBKS के साथ एक साल से ज्यादा का करार किया है और अब वह ही अपने कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों का चयन करेंगे।
इससे पहले, पंजाब के कोचिंग स्टाफ में ट्रेवर बेलिस (हेड कोच), संजय बांगर (हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट), चार्ल लैंग्वेल्ट (तेज गेंदबाजी कोच) और सुनील जोशी (स्पिन गेंदबाजी कोच) हैं।
2020 में DC पहुंची थी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वर्ल्ड कप टीम के कप्तान रहे रिकी पोंटिंग 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच बने थे। उनके मार्गदर्शन में टीम 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही। वहीं 2019 और 2021 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। 2021 के बाद टीम का प्रदर्शन में गिरवाट आई। टीम प्ले ऑफ तक नहीं पहुंच सकी। वहीं IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स छठे नंबर पर रही।
पोंटिंग कई अन्य टी-20 लीग से जुड़े हैं पोंटिंग अभी कई टी-20 लीग से भी जुड़े हुए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टी-20 लीग में होबार्ट हरिकेंस में स्ट्रैटजी हेड हैं। वहीं अमेरिकी क्रिकेट लीग में वाशिंगटन फ्रीडम टीम के चीफ कोच हैं।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भास्कर एक्सक्लूसिव क्या बांग्लादेश हिन्दू क्रिकेटर्स से भेदभाव कर रहा:अब तक 11 प्लेयर्स ही खेले, 1971 से पहले पाकिस्तान बंगाली मुस्लिमों को नहीं खिलाता था
29 फरवरी, 1969 का दिन। ढाका में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा था। पहले बैटिंग कर रहे पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरता है और नियाज अहमद बल्लेबाजी करने आते हैं। वह जब उतरे तो दर्शकों ने उनका ऐसा स्वागत किया मानों कोई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आया हो। पढ़ें पूरी खबर…
डेढ़ साल बाद टेस्ट खेलेंगे ऋषभ पंत:कुलदीप या अक्षर किसे मिलेगा मौका; पहले टेस्ट के लिए भारत-बांग्लादेश की पॉसिबल-11
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज कल से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा। भारत से विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत करीब एक साल 8 महीने 25 दिन बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ही 25 दिसंबर 2022 को खेला था। पढ़ें पूरी खबर…
[ad_2]
रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच बने: ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे; सात साल दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रहे