in

रिंकू सिंह नहीं खेलेंगे एशिया कप! शुभमन गिल बाहर होना लगभग तय? जानें क्या है ताजा अपडेट Today Sports News

रिंकू सिंह नहीं खेलेंगे एशिया कप! शुभमन गिल बाहर होना लगभग तय? जानें क्या है ताजा अपडेट Today Sports News

[ad_1]

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Asia Cup India Squad Announcement Date) की घोषणा 19 अगस्त को होने वाली है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया का एलान करेंगे. चूंकि एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसलिए भारतीय स्क्वाड में कौन होगा और कौन नहीं, यह गहन चर्चा का विषय बना हुआ है. अब टीम इंडिया के एक पूर्व चयनकरता ने भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन से रिंकू सिंह को बाहर किए जाने की भविष्यवाणी कर डाली है.

न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से टीम इंडिया के एक पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि अक्सर सुना जाता है कि किसी विशेष खिलाड़ी को टीम में आना चाहिए, लेकिन यह नहीं बताया जाता कि उसे किसकी जगह पर आना चाहिए. इस पूर्व सेलेक्टर ने श्रेयस अय्यर का उदाहरण दिया, 180 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, लेकिन टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं. टीम में श्रेयस की जगह कहां हैं और अगर शुभमन गिल को टीम में लाना है तो चयन समिति कौन सा शॉर्टकट अपनाएगी?

शुभमन गिल का चयन मुश्किल

इस पूर्व चयनकर्ता ने बताया, “भारतीय टी20 टीम में टॉप-5 में बदलाव किए बिना शुभमन गिल की जगह नहीं बनती. मगर शुभमन गिल टेस्ट कप्तान हैं, IPL में भी कप्तानी करते हैं, उन्हें बाहर नहीं बैठाया जा सकता. मुझे लगता है कि यहां रिंकू सिंह को बाहर किया जा सकता है क्योंकि कुछ टॉप ऑर्डर बल्लेबाज टीम में उनसे ज्यादा महत्व रखते हैं. हम अभी यशस्वी जायसवाल के बारे में बात ही नहीं कर रहे हैं.”

रिंकू सिंह को अगर बाहर किया जाता है तो शुभमन गिल जैसे किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज से पहले शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में चयनकर्ताओं को 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स पर विचार करना पड़ सकता है. साथ ही रिंकू की जगह दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा भी फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं. इसलिए उनका विकल्प भी खुला हुआ है.

यह भी पढ़ें:

सानिया मिर्जा की डेटिंग हिस्ट्री देख चौंक जाएंगे, युवराज सिंह-शाहिद कपूर संग जुड़ चुका है नाम

[ad_2]
रिंकू सिंह नहीं खेलेंगे एशिया कप! शुभमन गिल बाहर होना लगभग तय? जानें क्या है ताजा अपडेट

Putin hails North Korean troops as ‘heroic’ in letter to Kim Jong-un  Today World News

Putin hails North Korean troops as ‘heroic’ in letter to Kim Jong-un  Today World News

Dozens of opposition members in Turkiye arrested: media reports Today World News

Dozens of opposition members in Turkiye arrested: media reports Today World News