in

रिंकू सिंह के पास शानदार मौका, KKR vs MI मैच में हासिल कर सकते हैं खास मुकाम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
रिंकू सिंह

IPL 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना मेजबान मुंबई इंडियंस (MI) से 31 मार्च को होगा। मुंबई का यह इस सीजन पहला घरेलू मैच होगा, जिसमें उसकी नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी। मुंबई ने अब तक IPL 2025 में 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है।  दूसरी तरफ, कोलकाता अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ सीजन का हार से आगाज करने वाली कोलकाता ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी। हालांकि, मुंबई के गढ़ में कोलकाता के लिए जीत दर्ज करना बिलकुल भी आसान नहीं होगा क्योंकि वानखेड़े में उसका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। वानखेड़े में सिर्फ 2 बार ही KKR को मुंबई के खिलाफ जीत नसीब हुई है। 

#

मुंबई के घर में कोलकाता के बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी। खासकर रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे धाकड़ बल्लेबाजों की, जो RCB के खिलाफ पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। ऐसे में रिंकू सिंह KKR के लिए तीसरे मैच में बल्ले से जलवा बिखेरने के लिए बेताब होंगे। साथ ही उनके निशाने पर कुछ खास रिकॉर्ड भी होंगे।

रिंकू के निशाने पर कई रिकॉर्ड

दरअसल, रिंकू सिंह T20 क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने के बेहद करीब हैं। मुंबई के खिलाफ 4 छक्के जड़ते ही वह T20 क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे। यही नहीं, 8 चौके जड़ते ही वह T20  क्रिकेट में 250 चौके अपने नाम कर लेंगे। रिंकू सिंह के पास IPL में 50 छक्के पूरे करने का भी शानदार मौका है। इस खास मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ 4 छक्कों की दरकार है। IPL में नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने वाले रिंकू जैसे बल्लेबाज के लिए इतने कम समय में 46 छक्के जड़ना किसी उपलब्धि से कम नहीं हैं। अब उनके पास छक्कों की फिफ्टी जड़ने का बेहतरीन मौका है। वह IPL में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले वह KKR के 8वें बल्लेबाज होंगे। 

इस सीजन पूरे कर सकते हैं 1000 IPL रन

रिंकू सिंह के IPL करियर पर नजर डालें तो 48 मैचों की 41 पारियों में KKR के लिए उन्होंने 905 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.16 और 142.96 का रहा है। उनके बल्ले से अब तक IPL में 4 अर्धशतक आ चुके हैं। T20 क्रिकेट में वह 3027 से ज्यादा रन अपने नाम कर चुके हैं। 79 रन उनका बेस्ट T20 स्कोर है। 

यह भी पढ़ें:

जीत के बाद नीतीश राणा ने खोला विस्फोटक पारी का राज, बताया किसका था नंबर-3 पर भेजने का फैसला

CSK के खिलाफ राजस्थान के स्पिनर ने रच दिया इतिहास, IPL में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News



[ad_2]
रिंकू सिंह के पास शानदार मौका, KKR vs MI मैच में हासिल कर सकते हैं खास मुकाम – India TV Hindi

Hisar News: कंवारी के सरपंच की हत्या में निलंबित एएसआई गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर  Latest Haryana News

Hisar News: कंवारी के सरपंच की हत्या में निलंबित एएसआई गिरफ्तार, 4 दिन के पुलिस रिमांड पर Latest Haryana News

Trump says he’s considering ways to serve third term as President Today World News

Trump says he’s considering ways to serve third term as President Today World News