in

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा: जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे – Lucknow News Today Sports News

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा:  जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे – Lucknow News Today Sports News

[ad_1]

यश दयाल (व्हाइट ड्रेस) साथी क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के साथ रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी में पहुंचे।

रिंकू सिंह जिस यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारे थे, वह भी रिंकू को सगाई की बधाई देने लखनऊ पहुंचे। 2023 के IPL में भी रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे। वहीं, यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद क

.

अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। ओवर लेकर आए यश दयाल और दूसरी बॉल से स्ट्राइक मिलते ही रिंकू ने धमाल मचा दिया। कोलकाता वह मैच 3 विकेट से जीत गई। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में यश दयाल के अलावा भी स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा रहा। भुवनेश्वर कुमार, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी पहुंचे।

क्रिकेटरों को देखिए…

यश दयाल (व्हाइट कोट) और भुवनेश्वर कुमार भी होटल द सेंट्रम पहुंचे।

रविवार की रात पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार होटल पहुंच गए थे। करी 30 लिखी टीशर्ट पहने रिंकू सिंह उनसे मिले।

रविवार की रात पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार होटल पहुंच गए थे। करी 30 लिखी टीशर्ट पहने रिंकू सिंह उनसे मिले।

पीयूष चावला ने रिंकू और प्रिया को बुके देकर बधाई दी। पीयूष ने दैनिक भास्कर से कहा- दोनों बच्चों को आशीर्वाद देने आए हैं।

पीयूष चावला ने रिंकू और प्रिया को बुके देकर बधाई दी। पीयूष ने दैनिक भास्कर से कहा- दोनों बच्चों को आशीर्वाद देने आए हैं।

अब जानिए उस मैच के बारे में, जिससे रिंकू स्टार बने

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और IPL की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 2023 में मैच खेला गया था। होम टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बना लिए थे, जवाब में कोलकाता ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे।आखिरी 6 गेंदों पर KKR को 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल ने वाइड फुल टॉस फेंकी।

16 गेंद पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे रिंकू ने उस गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया। तीसरी बॉल लेग स्टंप पर फुल टॉस आई जिसे स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का मारा। चौथी बॉल फिर वाइड फुल टॉस रही जिस पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया। अंतिम 2 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। यश ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी और रिंकू ने इसे लॉन्ग ऑन के ऊपर 6 रनों के लिए भेज दिया। आखिरी गेंद स्लोअर शॉर्ट बॉल डाली गई। रिंकू ने बॉल को भांपा और सामने की ओर बैकफुट पर शॉट मार दिया। डगआउट की तरफ दौड़ पड़े। बॉल साइट स्क्रीन से लगी और KKR 3 विकेट से रोमांचक मुकाबला जीत गई।

—————————————————-

सभी क्रिकेटर्स की बातचीत सुनिए-देखिए…

रिंकू सिंह ने पीयूष चावला को माला पहनाई, प्रवीण कुमार को गले लगाया; पीयूष बोले- बच्चों को आशीर्वाद देने आया

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ में हुई। इसमें रिंकू के कई क्रिकेटर साथी शामिल हुए। रिंकू ने क्रिकेटर दोस्तों को गले लगाकर वेलकम किया। उन्होंने पीयूष चावला को माला पहनाई। पीयूष ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- बच्चों को आशीर्वाद देने आया था। (पूरा वीडियो देखिए)

[ad_2]
रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा: जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे – Lucknow News

क्या सच में शेयर बाजार से ज्यादा गोल्ड के निवेश में मिलता है रिटर्न, आंकड़ों से समझिए Business News & Hub

क्या सच में शेयर बाजार से ज्यादा गोल्ड के निवेश में मिलता है रिटर्न, आंकड़ों से समझिए Business News & Hub

अपना घर खरीदना हुआ आसान, देश के इन 4 बैंकों ने दे दी EMI में बड़ी राहत Business News & Hub

अपना घर खरीदना हुआ आसान, देश के इन 4 बैंकों ने दे दी EMI में बड़ी राहत Business News & Hub