in

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें: डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं Today Sports News

राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें:  डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स के CEO जैक लुश मैक्रम के साथ। (फोटो क्रेडिट: RR)

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया X पर कहा- “रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सीजन टीम के साथ रहे। वे तुरंत टीम से जुड़कर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे।”

राजस्थान रॉयल्स के CEO जैक लुश मैक्रम ने कहा “द्रविड़ की कोचिंग हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है, हमने उनका खेल और टीम के लिए जुनून देखा है।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया X पर राहुल द्रविड़ के कोच बनने की जानकारी दी।

राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया X पर राहुल द्रविड़ के कोच बनने की जानकारी दी।

“वर्ल्ड कप के बाद यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय” राजस्थान के कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ बोले कि विश्व कप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और राजस्थान रॉयल्स इसके लिये सबसे अच्छा विकल्प है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है। द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी।

राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे।

राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे।

द्रविड़ की कोचिंग में इसी साल टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी इस साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप कप में वे भारतीय टीम के हेड कोच थे। टीम को चैंपियन बनाने के बावजूद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था। भारत को हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग, लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं।

IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे। इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटॉर भी रहे थे।

नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे द्रविड़

  • राहुल को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला।
  • 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था। फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
  • द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनें: डायरेक्टर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे, पहले टीम के कप्तान और मेंटर रह चुके हैं

चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी:  हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं Today World News

चीन के दक्षिणी तट से टकराया सुपर तूफान यागी: हैनान प्रांत से 4 लाख लोगों को हटाया, 250 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं Today World News

प्राइवेट पार्ट पर नींबू या ब्लीच लगाने से क्या दूर हो जाता है कालापन? जरूर जान लें सच Health Updates

प्राइवेट पार्ट पर नींबू या ब्लीच लगाने से क्या दूर हो जाता है कालापन? जरूर जान लें सच Health Updates