in

राहुल टीम इंडिया के ODI कप्तान बन सकते हैं: गिल चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं Today Sports News

राहुल टीम इंडिया के ODI कप्तान बन सकते हैं:  गिल चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं Today Sports News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल की गर्दन की गंभीर तकलीफ के कारण उनके साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर होने की संभावना है। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।

कोलकाता टेस्ट में बढ़ी गिल की चोट गिल को 14 से 16 नवंबर के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन बैटिंग करते समय गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें बीच में ही बल्लेबाजी छोड़नी पड़ी। यह मुकाबला तीन ही दिनों में खत्म हो गया था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

गिल गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि वह टीम के साथ गुवाहाटी तक गए थे, लेकिन बाद में वहां से मुंबई लौट आए। फिलहाल वह मुंबई में लगातार स्कैन और विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे हैं।

गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन, 15 नवंबर को गर्दन में खिंचाव हो गया था।

गिल को कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन, 15 नवंबर को गर्दन में खिंचाव हो गया था।

गर्दन की चोट नस या मांसपेशियों से जुड़ी समस्या BCCI अधिकारियों के मुताबिक गिल की चोट सामान्य नहीं है। यह मांसपेशियों या नसों से जुड़ी जटिल समस्या हो सकती है। गिल को दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह मिली है। संभावना है कि वह 9 दिसंबर से शुरू होने वाली T20 सीरीज भी मिस कर सकते हैं।

रीढ़ विशेषज्ञ से सलाह, रिपोर्ट चयनकर्ताओं को भेजी गई गिल ने रीढ़ विशेषज्ञ डॉ. अभय नेने से भी सलाह ली है। उनकी पूरी रिपोर्ट मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भेज दी गई है। चूंकि उनकी फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, इसलिए बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता।

श्रेयस अय्यर भी बाहर, राहुल बने सबसे मजबूत विकल्प उप-कप्तान श्रेयस अय्यर पसली की चोट से उबर रहे हैं और कम से कम दो महीने तक टीम में उनकी वापसी की संभावना कम है। ऐसे में टीम को एक अनुभवी कप्तान की जरूरत थी।

ऋषभ पंत का नाम भी कप्तानी की दौड़ में था, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने सिर्फ एक वनडे खेला है। लंबी चोट के बाद वह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने से परहेज किया।

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच के दौरान 25 अक्टूबर को बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया था। इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी।

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मैच के दौरान 25 अक्टूबर को बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए एलेक्स कैरी का शानदार कैच लिया था। इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई थी।

लगभग दो साल बाद राहुल को फिर मिलेगी कमान केएल राहुल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी। अब लगभग दो साल बाद वह दोबारा वनडे टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। वह इस समय वनडे टीम के पहले पसंद के विकेटकीपर भी हैं।

चयनकर्ताओं का मानना है कि राहुल ही सबसे भरोसेमंद और स्थिर विकल्प हैं।

__________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:ट्राई सीरीज में टॉप पर पहुंचा; साहिबजादा फरहान 80* रन और नवाज ने 3 विकेट लिए

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128/7 रन बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राहुल टीम इंडिया के ODI कप्तान बन सकते हैं: गिल चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं

करनाल रेलवे स्टेशन पर बंदरों की समस्या, लोगों को हो रही परेशानी Latest Haryana News

करनाल रेलवे स्टेशन पर बंदरों की समस्या, लोगों को हो रही परेशानी Latest Haryana News

भूलने की समस्या और सुस्त दिमाग का असली कारण उम्र नहीं,  हो सकती है इस विटामिन की कमी Health Updates

भूलने की समस्या और सुस्त दिमाग का असली कारण उम्र नहीं, हो सकती है इस विटामिन की कमी Health Updates