in

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- केवल कांग्रेस उन्हें रोक सकती है – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- केवल कांग्रेस उन्हें रोक सकती है – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “आज जो लोग सत्ता में हैं, वे तिरंगे को सलाम नहीं करते, राष्ट्रीय ध्वज को नहीं मानते, संविधान को नहीं मानते और भारत के बारे में उनका नजरिया हमसे बिल्कुल अलग है। वे चाहते हैं कि भारत को एक छायादार, छुपे हुए, गुप्त समाज द्वारा चलाया जाए। वे चाहते हैं कि भारत को एक आदमी द्वारा चलाया जाए और वे इस देश की आवाज को कुचलना चाहते हैं। वे दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ी जातियों और आदिवासियों की आवाज को कुचलना चाहते हैं। यह उनका एजेंडा है और मैं यह भी साफ तौर पर कहना चाहूंगा कि इस देश में कोई और पार्टी नहीं है जो उन्हें रोक सके। उन्हें रोकने वाली एकमात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है। इसका कारण यह है कि हम एक वैचारिक पार्टी हैं और हमारी विचारधारा कल नहीं उभरी है। आरएसएस की विचारधारा की तरह हमारी विचारधारा भी हजारों साल पुरानी है और यह हजारों सालों से आरएसएस की विचारधारा से लड़ रही है।”

राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा, “कल मोहन भागवत ने संविधान पर हमला किया जब उन्होंने कहा कि संविधान हमारी आजादी का प्रतीक नहीं है, लेकिन इसके बाद भी हमारे हजारों कार्यकर्ता मारे गए पंजाब, कश्मीर, पूर्वोत्तर और यह पार्टी (कांग्रेस) एक खास मूल्यों के लिए खड़ी रही है और हम उन मूल्यों को इस इमारत में देख सकते हैं। पश्चिमी दुनिया के विपरीत जो स्वयं से बाहर पर ध्यान केंद्रित करती है, भारतीय सोच का तरीका स्वयं को समझने के बारे में है। भारत में स्वयं के बारे में दो दृष्टिकोण हैं जो संघर्ष में हैं। एक हमारा विचार है, संविधान का विचार और दूसरा आरएसएस का विचार है।”

राहुल गांधी न मोहन भागवत पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोहन भागवत में हर 2-3 दिन में देश को यह बताने की हिम्मत है कि वे स्वतंत्र आंदोलन, संविधान के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि यह कह रहा है कि संविधान अमान्य है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी। उन्हें सार्वजनिक रूप से यह कहने की हिम्मत है, किसी अन्य देश में, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा। यह कहना कि भारत को 1947 में स्वतंत्रता नहीं मिली, हर एक भारतीय व्यक्ति का अपमान है और अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद करें जो इन लोगों को लगता है कि वे बस रटते रह सकते हैं और चिल्लाते रह सकते हैं।”

Latest India News



[ad_2]
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- केवल कांग्रेस उन्हें रोक सकती है – India TV Hindi

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत  Haryana Circle News

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत Haryana Circle News

Sirsa News: 28 मुकदमों का रिकॉर्ड दबाकर बैठ गया एएसआई, चौकी इंचार्ज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज Latest Haryana News

Sirsa News: 28 मुकदमों का रिकॉर्ड दबाकर बैठ गया एएसआई, चौकी इंचार्ज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज Latest Haryana News