in

राहुल गांधी को मानहानि के मामले में जमानत मिली, वीर सावरकर पर दिया था बयान – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी को मानहानि के मामले में जमानत मिली, वीर सावरकर पर दिया था बयान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
राहुल गांधी

पुणे: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के को बड़ी राहत मिली है। पुणे की  विशेष MP/MLA अदालत ने वीर सावरकर पर दिए गए बयान के मामले में उन्हें जमानत दे दी है। राहुल गांधी पुणे की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। वीर सावरकर के ग्रैंड नेफ्यू ने साल 2023 में राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर पर दिए एक बयान को लेकर मामला दर्ज कराया था।

सावरकर के हिंदुत्व को लेकर दिया था बयान

राहुल गांधी ने ब्रिटेन में वीर सावरकर के हिंदुत्व को लेकर बयान दिया था। इस बयान में उन्होने सावरकर के हिंदुत्व पर टिप्पणी की थी और कहा था कि के बारे में सावरकर ने किताब में भी लिखा है। लेकिन सावरकर के परिवार के मुताबिक यह बात जो राहुल गांधी ने कही थी वह गलत थी। 

25 हजार के निजी मुचलके पर मिली जमानत

जिसके बाद सावरकर के ग्रैंड नेफ्यू सात्यकि सावरकर ने पुणे की एक अदालत में अपील की और आज अदालत में 25000 रुपए के निजी मुचलके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत दी है। कोर्ट ने राहुल गांधी को हिदायत दी है कि जब तक यह मामला चल रहा है,राहुल गांधी सावरकर पर कोई बयान न दें।

Latest India News



[ad_2]
राहुल गांधी को मानहानि के मामले में जमानत मिली, वीर सावरकर पर दिया था बयान – India TV Hindi

इंपैक्ट फीचर:  जॉनसन्स के बेबी गिफ्ट सेट के साथ सेलिब्रेट करें नया साल; बांटें आनंद का उपहार Business News & Hub

इंपैक्ट फीचर: जॉनसन्स के बेबी गिफ्ट सेट के साथ सेलिब्रेट करें नया साल; बांटें आनंद का उपहार Business News & Hub

नहीं थम रहे निवेशकों के बुरे दिन- टाटा स्टील समेत 264 शेयरों ने टच किया 52 Week Low – India TV Hindi Business News & Hub

नहीं थम रहे निवेशकों के बुरे दिन- टाटा स्टील समेत 264 शेयरों ने टच किया 52 Week Low – India TV Hindi Business News & Hub