in

राहुल गांधी को पकड़कर रोए बच्चे की ख्वाहिश पूरी: अमृतसर में बच्चे को भेजी नई साइकिल, वीडियो कॉल पर बात की; बच्चा बोला-राहुल गांधी थैंक्यू – Amritsar News Chandigarh News Updates

राहुल गांधी को पकड़कर रोए बच्चे की ख्वाहिश पूरी:  अमृतसर में बच्चे को भेजी नई साइकिल, वीडियो कॉल पर बात की; बच्चा बोला-राहुल गांधी थैंक्यू – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

राहुल गांधी ने बच्चे के लिए भेजी नई साइकिल और वीडियो कॉल पर बात भी की।

पंजाब में अमृतसर के रामदास और अजनाला व गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और दीना नगर में बीते दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ से प्रभावित हुए परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए

.

इस दौरान बच्चे ने राहुल गांधी ने कहा था कि इस तबाही में उसका साइकिल भी टूट गया है। राहुल गांधी ने तब बच्चे के परिवार को तुरंत टूटी हुई साइकिल दिखाने के लिए कहा। राहुल गांधी की टीम ने उक्त बात नोट कर ली थी। जिसके बाद आज राहुल गांधी की टीम और कांग्रेस के नेता फिर से अमृतसर के गांव घोनेवाल पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चे को उसके साइज की नई साइकिल गिफ्ट की।

राहुल गांधी को पकड़कर रोता हुआ बच्चा।

पंजाब कांग्रेस बोली- ये होती है प्यार की दुकान और राहुल गांधी की पहचान

इतना ही नहीं, बच्चे ने पहले साइकिल चलाकर देखी और राहुल गांधी का धन्यवाद किया। जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी के साथ बच्चे की वीडियो कॉल भी करवाई। जिसके बच्चे और उसके परिवार ने राहुल गांधी का धन्यवाद किया।

बच्चा बोला- राहुल गांधी जी थैंक्यू। परिवार ने भी राहुल गांधी का इस पर धन्यवाद किया। इसे लेकर कांग्रेस पंजाब कांग्रेस ने कहा- ये होती है प्यार की दुकान। जहां नेता और जनता के बीच दिल से दिल का रिश्ता बनता है। ये है राहुल गांधी की पहचान।

[ad_2]
राहुल गांधी को पकड़कर रोए बच्चे की ख्वाहिश पूरी: अमृतसर में बच्चे को भेजी नई साइकिल, वीडियो कॉल पर बात की; बच्चा बोला-राहुल गांधी थैंक्यू – Amritsar News

BSNL का 2GB डैली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च:  28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगा, कीमत ₹199 Today Tech News

BSNL का 2GB डैली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च: 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगा, कीमत ₹199 Today Tech News

जींद: रोडवेज बस पर जींद में हमला, शरारती तत्वों ने सवारियों से भरी बस में मारे पत्थर  haryanacircle.com

जींद: रोडवेज बस पर जींद में हमला, शरारती तत्वों ने सवारियों से भरी बस में मारे पत्थर haryanacircle.com