in

राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत, कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संसद परिसर में भाजपा सांसदों ने भी विपक्षी सांसदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई धक्कामुक्की में भाजपा के दो सांसदों को चोटें आई हैं। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया। इस कारण दोनों सांसद गिर गए और उन्हें चोट लग गई। सारंगी और मुकेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में अब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें आज जो संसद में पूरा घटनाक्रम हुआ है उसकी जानकारी दी है। राहुल गांधी का जिस तरह का रवैया है उन्हें लगता है की वह कानून से ऊपर हैं, गांधी परिवार अपने आप को कानून से ऊपर समझता है। राहुल गांधी ने नागालैंड की महिला सांसद से भी बेहद अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी की। शारीरिक हमला करना और उकसाने का काम राहुल गांधी ने किया है। कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है की जैसे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे। हमने धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है। धारा 109 अटेम्ट टु मर्डर की धारा है ,धारा 117 जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना है। वडोदरा के सांसद की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है।’

राहुल गांधी बोले- भाजपा भटका रही ध्यान

इस मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने बताया कि संसद में कोई धक्का मुक्की नहीं हुई है। दरअसल भाजपा अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अडानी पर केस दर्ज किया। इस मामले पर हम सदन में चर्चा करना चाह रहे थे। लेकिन भाजपा ने पूरा प्रयास किया कि इस मामले पर चर्चा न हो। इसी कड़ी में बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह ने बयान दिया। इसपर हमने माफी की मांग की और इस्तीफे की मांग की लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब हम आज संसद में घुसने का प्रयास कर रहे थे तो भाजपा के सांसद हाथ में डंडे लेकर खड़े थे और हमें रोक रहे थे।

Latest India News



[ad_2]
राहुल गांधी के खिलाफ अनुराग ठाकुर ने दर्ज कराई शिकायत, कही ये बात – India TV Hindi

वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पर कार्यक्रम होगा:  इसी स्टेडियम में 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीते; 2013 में सचिन ने अपना आखिरी मैच यहीं खेला Today Sports News

वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पर कार्यक्रम होगा: इसी स्टेडियम में 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीते; 2013 में सचिन ने अपना आखिरी मैच यहीं खेला Today Sports News

बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद अश्विन को किया किस Today Sports News

बेटे को देख इमोशनल हुए पिता, घर वापसी के बाद अश्विन को किया किस Today Sports News