in

राहुल गांधी का बीजेपी और आप पर हमला, बोले- ‘नफरत के खिलाफ खोलेंगे मोहब्बत की दुकान’ Politics & News

राहुल गांधी का बीजेपी और आप पर हमला, बोले- ‘नफरत के खिलाफ खोलेंगे मोहब्बत की दुकान’ Politics & News

[ad_1]

Rahul Gandhi Election Campaign: दिल्ली के हौज काजी में रविवार (2 फरवरी 2025) को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए. राहुल गांधी ने संविधान की किताब हाथ में लेकर बीजेपी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. इस चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने बल्लीमारान से कांग्रेस प्रत्याशी हारुन यूसुफ और मटिया महल से प्रत्याशी आसिम अहमद खान के समर्थन में वोट की अपील की.

हौज काजी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी आक्रामक दिखे. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में दो विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार, बीजेपी और आरएसएस, जबकि दूसरी तरफ मोहब्बत, एकता, भाईचारा है.” हाथ में संविधान की किताब दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आप ये मत भूलिए कि ये विचारधारा की लड़ाई है. हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए. बीजेपी कहती है कि हम संविधान बदल देंगे. मैं आपसे कहता हूं कि कांग्रेस पार्टी कभी संविधान को नहीं बदलने देगी”.

पीएम मोदी और RSS प्रमुख पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने संविधान की किताब दिखाते हुए जोर देकर कहा, “संविधान के बिना इस देश में गरीबों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं बचेगा. काफी समय से नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत मिलकर इस संविधान को कमजोर कर रहे हैं. मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले कहा था कि 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, सच्ची आजादी नरेंद्र मोदी जी के समय में मिली. इसका मतलब है कि वो संविधान को नहीं मानते हैं, वो संविधान को खत्म करना चाहते हैं.”

पीएम मोदी पर झूठ बोलने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कहा, “मोदी जी आते हैं और एक के बाद एक झूठ बोलते हैं. भाई को भाई से लड़ाने का काम करते हैं. एक जाति के व्यक्ति को दूसरी जाति के व्यक्ति से लड़ा देंगे. और अंत में जो आपका धन है, आपकी जो मेहनत की कमाई है वो आपसे लेकर चंद उद्योगपतियों को दे देंगे.”

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) कहते थे, “मैं नई राजनीति लाऊंगा. भ्रष्टाचार मिटाऊंगा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.” यमुना के पानी से भरी बोतल हाथ में दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसमें बदबू आ रही है. अगर वो (अरविंद केजरीवाल) ये पानी पिएंगे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप, चुनाव आयोग बोला- ‘नहीं मिली कोई लिखित शिकायत’

[ad_2]
राहुल गांधी का बीजेपी और आप पर हमला, बोले- ‘नफरत के खिलाफ खोलेंगे मोहब्बत की दुकान’

Hezbollah chief says slain predecessor Nasrallah to be buried February 23 Today World News

Hezbollah chief says slain predecessor Nasrallah to be buried February 23 Today World News

नए इनकम टैक्स बिल से करदाताओं को क्या होगा फायदा, क्या कुछ होगा इसमें खास? – India TV Hindi Business News & Hub

नए इनकम टैक्स बिल से करदाताओं को क्या होगा फायदा, क्या कुछ होगा इसमें खास? – India TV Hindi Business News & Hub