in

राहुल गांधी आखिर वियतनाम ही क्यों जा रहे हैं? भाजपा नेता ने पूछा सवाल, मिला जवाब – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

दिल्ली: भाजपा ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। शनिवार को भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र की तुलना में अपना ज्यादा से ज्यादा समय वियतनाम में बिता रहे हैं। उनके वियतनाम यात्रा को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को अपने दक्षिण पूर्वी एशियाई देश के प्रति ‘असाधारण लगाव’ के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल गांधी कहां हैं। मैने सुना है कि वह वियतनाम गए हैं। वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में ज्यादा दिन नहीं बिताते। अचानक वियतनाम के प्रति उनके इतने प्रेम का क्या कारण है?’’

भाजपा नेता ने पूछा सवाल

रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार पर सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के फैसले को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि राहुल गांधी नए साल के दौरान भी दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में थे और उन्होंने वहां करीब 22 दिन बिताए थे। एक बार फिर से वे वियतनाम चले गए हैं। उन्होंने कहा कि गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और उन्हें भारत में उपलब्ध रहना चाहिए। राहुल गांधी को वियतनाम के प्रति अपने असाधारण लगाव के बारे में बताना चाहिए। उस देश की उनकी बार-बार यात्रा बहुत ही आश्चर्यजनक है।

कांग्रेस ने दिया जवाब

#

बता दें कि भाजपा लंबे समय से राहुल गांधी की विदेश यात्राएं को निशाना बनाती रही है। इसपर कांग्रेस ने भाजपा पर राहुल गांधी के निजी दौरे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने दलील दी कि एक व्यक्ति के तौर पर उन्हें विदेश यात्रा करने का अधिकार है। पिछले वर्ष 26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह के निधन के बाद गांधी की वियतनाम यात्रा की थी जिसकी भाजपा ने आलोचना की थी। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने तब कहा था कि जब देश सिंह के निधन पर शोक मना रहा था, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए हुए थे। 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
राहुल गांधी आखिर वियतनाम ही क्यों जा रहे हैं? भाजपा नेता ने पूछा सवाल, मिला जवाब – India TV Hindi

Zelensky denies troops surrounded in Kursk as Russia retakes villages Today World News

Zelensky denies troops surrounded in Kursk as Russia retakes villages Today World News

RBI ने कहा- इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल:  बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल, डिपॉजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं Business News & Hub

RBI ने कहा- इंडसइंड बैंक के पास पर्याप्त कैपिटल: बैंक की फाइनेंशियल कंडीशन भी स्टेबल, डिपॉजिटर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं Business News & Hub