in

राही या माही…प्रेम के लिए किसे चुनेगी ‘अनुपमा’? दिलचस्प प्रोमो हुआ रिलीज! शिवम खजुरिया का खुलासा! Latest Entertainment News

राही या माही…प्रेम के लिए किसे चुनेगी ‘अनुपमा’? दिलचस्प प्रोमो हुआ रिलीज! शिवम खजुरिया का खुलासा! Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली: रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ में सालों से मुख्य किरदार निभा रही हैं. वे अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को लगातार इंप्रेस कर रही हैं. अलीशा परवीन का किरदार राही (आध्या) शो में गहराई लाता है, जिसमें कमजोरी और ताकत दोनों को खूबसूरती से दिखाया गया है. शिवम खजुरिया का किरदार प्रेम भी कहानी में और परतें जोड़ता है, जिससे कहानी अब और ज्यादा इमोशनल होने वाली है.

नए प्रोमो में मेकर्स ने बता दिया है कि माही ने ‘अनुपमा’ से प्रेम के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वहीं, राही भी अपनी फीलिंग्स बताने की तैयारी कर रही है, जिससे हालात और ज्यादा उलझ सकते हैं. बड़ा सवाल ये है कि ‘अनुपमा’ इस इमोशनल उथल-पुथल को कैसे संभालेंगी? क्या वो एक बेटी का साथ देंगी या उनका फैसला और ज्यादा टकराव पैदा करेगा? प्रेम किसे चुनेगा, इसे लेकर ‘अनुपमा’ की दुविधा कहानी का अहम मोड़ बनेगी. इसका असर राही और माही, दोनों के साथ उनके रिश्तों पर पड़ेगा, जो या तो दरार पैदा करेगा या उन्हें और करीब लाएगा.

ट्विस्ट से भरपूर होगा अगला एपिसोड
लव ट्रायंगल जैसे-जैसे कहानी के केंद्र में आता जा रहा है, इमोशन्स और भी ज्यादा बढ़ रहे हैं. ‘अनुपमा’ को अपनी बेटियों की खुशियों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा और ये फैसला उनके रिश्तों का पूरा समीकरण बदल सकता है. फैंस इस ड्रामेटिक मोड़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इमोशन्स और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट से भरपूर होने वाला है.



[ad_2]
राही या माही…प्रेम के लिए किसे चुनेगी ‘अनुपमा’? दिलचस्प प्रोमो हुआ रिलीज! शिवम खजुरिया का खुलासा!

शांति की राह पर चले भारत और चीन, डोभाल-वांग यी के बीच बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति – India TV Hindi Today World News

शांति की राह पर चले भारत और चीन, डोभाल-वांग यी के बीच बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति – India TV Hindi Today World News

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News