in

राहा के बाद आएगा क्यूट बेबी? रणबीर कपूर ने दिया हिंट, लोग बोले- आलिया फिर बनेंगी मम्मी – India TV Hindi Latest Entertainment News

राहा के बाद आएगा क्यूट बेबी? रणबीर कपूर ने दिया हिंट, लोग बोले- आलिया फिर बनेंगी मम्मी – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
रणबीर कपूर, राहा कपूर और आलिया भट्ट।

बॉलीवुड के सबसे प्यार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक खूबसूरत बच्ची राहा कपूर के माता-पिता हैं। उसका जन्म नवंबर 2022 में हुआ था। राहा अब बड़ी हो रही है, इसलिए रणबीर ने अब दूसरे बच्चे की संभावना के बारे में खुलकर बात की है। रणबीर अपनी बच्ची के लिए एक अच्छे पिता साबित हो रहे हैं। वो अक्सर अपनी बेटी के साथ वक्त गुजारते नजर आते हैं। वो अपनी बेटी के नाम का टैटू भी बनवा चुके हैं। इसके अलावा भी वो अपनी बेटी के साथ खेलते और गाने सुनते हैं। इन सारी चीजों के बीच ही एक्टर ने एक और बेबी प्लानिंग के हिंट दिए हैं।  

#

रणबीर कपूर ने किया इशारा

मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में सबसे ज्यादा गूगल किए जाने वाले सवालों के जवाब दिए। उनमें से एक सवाल यह था कि क्या वह जल्द ही कोई नया टैटू बनवाएंगे? उन्होंने जवाब दिया, ‘अभी तक कोई टैटू नहीं बनवाया है, उम्मीद है कि जल्द ही बनवाएंगे। 8 तारीख या कुछ और, मुझे नहीं पता, शायद मेरे बच्चों के नाम, मुझे नहीं पता।’ राहा के नाम का टैटू पहले ही रणबीर कपूर बनवा चुके हैं। इस टैटू की काफी चर्चा भी रही थीं। अब इसके बाद एक और टैटू वो भी बच्चे के नाम पर लोगों हिंट दे रहा है। लोगों को लग रहा है कि एक्टर एक और बेबी की प्लानिंग शुरू कर चुके हैं।  

आलिया ने तय किया था लड़के का नाम

रणबीर और आलिया दोनों राहा के बाद दूसरे बच्चे के बारे में विचार कर रहे हैं। हाल ही में जब आलिया जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर आई थीं, तो उन्होंने खुलासा किया कि अगर उनका दूसरा बच्चा लड़का होता है तो उनके पास दूसरा नाम भी तैयार है। उन्होंने कहा, ‘यह तब की बात है जब रणबीर और मैं दोनों उत्सुक माता-पिता की तरह अपने परिवार के लोगों से लड़के और लड़की दोनों के नाम रखने के लिए कह रहे थे ताकि हम तैयार रहें, ताकि हम एक लड़की का नाम और एक लड़के का नाम तय कर सकें। तो कई लड़कों के नाम और कई लड़कियों के नाम थे और हमें वास्तव में एक लड़के का नाम बहुत पसंद आया था।’

एक्ट्रेस ने पहले दिया था संकेत

एक्ट्रेस ने इसी दौरान कहा था कि उन्हें ये नाम काफी पसंद था और रणबीर को भी ये नाम पसंद आया था। इसके आगे जब जय ने उन्हें नाम बताने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने इसे बताने से मना कर दिया था और कहा था कि वो अभी नाम रिवील नहीं करना चाहती हैं। ऐसे में लोगों ने तब भी अंदाजा लगाया था कि एक्ट्रेस शायद ये नाम अपने बेबी के लिए बचा के रख रही हैं। अब रणबीर की बात सुनने के बाद भी लोगों को लग रहा है कि एक्टर ने संकेत दिया है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
राहा के बाद आएगा क्यूट बेबी? रणबीर कपूर ने दिया हिंट, लोग बोले- आलिया फिर बनेंगी मम्मी – India TV Hindi

#
हायर का AI क्लाइमेट कंट्रोल AC लॉन्च:  दावा- भारत में अपनी तरह का पहला AC, बिजली बचत के लिए इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग ​​​​​​​सिस्टम Today Tech News

हायर का AI क्लाइमेट कंट्रोल AC लॉन्च: दावा- भारत में अपनी तरह का पहला AC, बिजली बचत के लिए इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग ​​​​​​​सिस्टम Today Tech News

इंडोनेशिया में 3 भारतीयों को मिल सकती है मौत की सजा, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

इंडोनेशिया में 3 भारतीयों को मिल सकती है मौत की सजा, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News