in

राहत : 7 माह बाद ढाणी फाटक आरओबी से वाहनों का आवागमन शुरू Latest Haryana News

राहत : 7 माह बाद ढाणी फाटक आरओबी से वाहनों का आवागमन शुरू  Latest Haryana News

[ad_1]

#

शहर के ढाणी फाटक रेलवे ओवरब्रिज से गुजरते वाहन। संवाद

मरम्मत कार्य के चलते बंद था एनएच-334 बी पर शहर में बना रेलवे ओवरब्रिज, वाहन चालकों को करनी पड़ रही थी लंबी दूरी तय

Trending Videos

– कष्ट निवारण समिति की बैठक में दो बार उठा मुद्दा

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। सात माह से बंद शहर के ढाणी फाटक आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार से एनएच 334-बी (दिल्ली-पिलानी) पर शहरी सीमा में बने इस आरओबी से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। इससे करीब 10 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी और उन्हें गंतव्य पर जाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

दरअसल, ढाणी फाटक रेलवे ओवरब्रिज से प्रतिदिन दस हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। करीब सात माह पहले ओवरब्रिज सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए इसे वाहन चालकों के लिए बंद किया गया था। इसके बाद से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी वाहन चालकों को महेंद्रगढ़ चौक के बजाय रावलधी व समसपुर बाईपास होते हुए झज्जर व दिल्ली की तरफ जाना पड़ रहा था। वहीं, अन्य वाहन चालकों को दिन में 30 बार ढाणी रेलवे फाटक बंद रहने के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इसके अलावा उन्हें गांधी नगर रेलवे अंडरब्रिज से भी गुजरना पड़ रहा था। यहां वाहनों का दबाव बढ़ने पर अक्सर जाम की स्थिति रहती थी।

इन तमाम परेशानियों के चलते शहरवासियों ने जून में पहली बैठ लेने पहुंचे दादरी कष्ट निवारण समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश के उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। उस दौरान एनएचएआई एक्सईएन ने 15 दिन के अंदर ओवरब्रिज खाेलने का आश्वासन दिया था। इसके एक माह बाद भी ओवरब्रिज की स्थिति जस की तस रही। इसके बाद करीब डेढ़ माह पहले कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे मूलचंद शर्मा के समक्ष यह मुद्दा दूसरी बार रखा गया। उस दौरान एक्सईएन ने 10 दिन के अंदर ओवरब्रिज खोलने की दूसरी डेडलाइन दी। इस डेडलाइन के 26 दिन ऊपर होने के बाद विभाग आरओबी को वाहन चालकों के लिए खोल पाया है।

– हर 30 मिनट बाद बंद होती है फाटक

ढाणी फाटक रोड निवासी दुकानदार अंकित, मनोज, राजू चांगिल, विनय, मुकेश और अजीत ने बताया कि ढाणी रेलवे फाट हर 30 मिनट बाद बंद होता है। एक बार फाटक बंद होने पर दोनों तरफ करीब 300 से अधिक वाहन चालकों को यहां खड़े होकर 10 से 15 मिनट ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ता है। 24 घंटे के अंदर यहां से 30 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। अब आरओबी से आवागमन शुरू होने पर वाहन चालकों का फाटक बंद पर होने पर समय बर्बाद नहीं होगा।

– अमर उजाला ने उठाया था मुद्दा

ढाणी फाटक आरओबी को खोलने में हो रही देरी का मुद्दा अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था। दो अगस्त के संस्करण में तारीख पर तारीख… नहीं खुला छह माह से बंद ढाणी आरओबी नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था।

फोटो 26

शहर के ढाणी फाटक रेलवे ओवरब्रिज से गुजरते वाहन। संवाद

[ad_2]
राहत : 7 माह बाद ढाणी फाटक आरओबी से वाहनों का आवागमन शुरू

Charkhi Dadri News: शराब की अवैध बिक्री करते चार काबू, केस दर्ज  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: शराब की अवैध बिक्री करते चार काबू, केस दर्ज Latest Haryana News

Haryana: मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और विधायक दूड़ाराम को नोटिस, हिसार में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप  Haryana Circle News

Haryana: मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और विधायक दूड़ाराम को नोटिस, हिसार में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप Haryana Circle News