in

राहत : गांव भदाना के लिए शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगा फायदा Latest Haryana News

राहत : गांव भदाना के लिए शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगा फायदा Latest Haryana News


सोनीपत। गांव भदाना वासियों की लंबे समय से चली आ रही बस सेवा शुरू करने की मांग रोडवेज ने पूरी कर दी है। अधिकारियों ने सोनीपत से सिसाना रूट पर चलने वाली रोडवेज बस का दायरा बढ़ाते हुए गांव भदाना तक कर दिया है। इससे गांव भदाना के ग्रामीणों को बस सेवा का फायदा मिल सकेगा और ग्रामीण सोनीपत आसानी से आवागमन कर सकेंगे। गांव के लिए बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है। वर्तमान समय में रोडवेज की बसें सोनीपत से सिसाना रूट पर आवागमन करती हैं। यह बसें सोनीपत से ककरोई, खेड़ी, नकलोई, बिधलान होते हुए सिसाना पहुंचती हैं और वहीं से वापस सोनीपत के लिए रवाना हो जाती हैं। गांव भदाना ककरोई व खेड़ी गांव के बीच में है, लेकिन यह मुख्य सड़क से करीब तीन किलोमीटर अंदर है। ऐसे में गांव भदाना के निवासियों को ककरोई गांव के मोड़ से पैदल ही गांव तक आना-जाना पड़ता है। इसमें जहां समय अधिक लगता है, वहीं ग्रामीणों को इतना लंबा सफर पैदल तय करने में परेशानी होती है। इसे देखते हुए ग्रामीण लंबे समय से बस को गांव तक शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे रोडवेज विभाग ने अब पूरा कर दिया है।

Trending Videos

अब यह रहेगा रूट

सोनीपत से सिसाना रूट पर चलने वाली रोडवेज बस अब तक जहां गांव भदाना से तीन किलोमीटर दूर होकर आवागमन कर रही थी। रोडवेज अधिकारियों ने अब इस रूट पर चलने वाली बसों का मार्ग बदला है। नए रूट के तहत अब विभाग ने बस को गांव के अंदर से भेजना शुरू कर दिया है। यह बस अब ककरोई गांव से भदाना गांव से गुजरते हुए वापस खेड़ी गांव पहुंचेगी।

गांव भदाना वासियों की लंबे समय से चली आ रही बस सेवा शुरू करने की मांग को पूरा कर दिया गया है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए सोनीपत-सिसाना रूट पर चलने वाली बस को गांव भदाना से चलाना शुरू कर दिया गया है। सभी रूटों पर यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

– कर्मबीर, डीआई, रोडवेज डिपो, सोनीपत


राहत : गांव भदाना के लिए शुरू की बस सेवा, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Gurugram Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटी बस, एक शख्स की हुई मौत, 10 घायल  Latest Haryana News

Gurugram Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पलटी बस, एक शख्स की हुई मौत, 10 घायल Latest Haryana News

यहां खुला अनोखा डे केयर, बच्चे नहीं, पतियों की करता है देखभाल, बीवियों को भरनी होगी इतनी फीस Latest Haryana News

यहां खुला अनोखा डे केयर, बच्चे नहीं, पतियों की करता है देखभाल, बीवियों को भरनी होगी इतनी फीस Latest Haryana News