in

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट लेट – India TV Hindi Politics & News

रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट लेट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/FILE
दिवा स्टेशन से दूसरे रूट पर निकल गई वंदे भारत ट्रेन।

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT)-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई। दरअसल, यह ट्रेन मडगांव जा रही थी, लेकिन महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दीवा स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण वह दूसरे रास्ते पर चली गई। दूसरे रास्ते पर जाने की वजह से गोवा की यात्रा में 90 मिनट की देरी हुई। अधिकारियों ने बताया कि कोंकण जाने वाली ट्रेनों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला दिवा-पनवेल रेलवे मार्ग पर पनवेल स्टेशन की ओर बढ़ने के बजाय एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजकर 10 मिनट पर कल्याण की ओर मुड़ गई। इस घटना के कारण मध्य रेलवे पर मुंबई की लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई। 

दूसरे रास्ते पर निकल गई वंदे भारत ट्रेन

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि यह घटना दिवा जंक्शन पर डाउन फास्ट लाइन और पांचवीं लाइन के बीच बिंदु संख्या 103 पर सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली में गड़बड़ी के कारण हुई। दिवा जंक्शन से कोंकण की ओर जाने वाली ट्रेनें नियमित मार्ग पर पनवेल स्टेशन जाती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से भटक गई, जिसके बाद वह कल्याण स्टेशन पहुंच गई। इसके बाद वह दिवा जंक्शन पर वापस लौटी और फिर ट्रेन ने दिवा-पनवेल मार्ग पर मडगांव के लिए अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू की। स्वप्निल नीला ने बताया कि ट्रेन को सुबह छह बजकर 10 मिनट से पौने सात बजे तक लगभग 35 मिनट के लिए दिवा जंक्शन पर रोका गया, उसके बाद रेल कल्याण की ओर रवाना हुई। 

ट्रेन को वापस दिवा स्टेशन लाया गया

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, “ट्रेन पांचवीं लाइन से होते हुए लगभग सात बजकर चार मिनट पर कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची। इसे सात बजकर 13 मिनट पर छठी लाइन से होते हुए दिवा स्टेशन पर वापस लाया गया।” जून 2023 में शुरू की गई सीएसएमटी-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर रवाना होती है और उसी दिन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर गोवा के मडगांव पहुंचती है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुंबई उपनगरीय स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली पर ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

VIDEO: नोटों का पहाड़, सोने चांदी की ईंटें मिलीं, ED करेगी धनकुबेर कांस्टेबल की संपत्ति की जांच

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर को झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

#

Latest India News



[ad_2]
रास्ता भटक गई वंदे भारत ट्रेन! जाना था गोवा निकल गई कल्याण, वापस लाने में 90 मिनट लेट – India TV Hindi

Airtel, BSNL की चांदी, Jio, Voda को भारी नुकसान, घटे लाखों यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News

Airtel, BSNL की चांदी, Jio, Voda को भारी नुकसान, घटे लाखों यूजर्स – India TV Hindi Today Tech News

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की:  उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु ने बिजनेसमैन​​​​​​​ वेंकट दत्ता से शादी की: उदयपुर में 7 फेरे लिए; शादी का रिसेप्शन कल हैदराबाद में होगा Today Sports News