[ad_1]
भदैंया (सुल्तानपुर)। ब्लॉक के मिश्रपुर पुरैना ग्राम पंचायत में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय विराट दंगल में राष्ट्रीय व स्थानीय पहलवानों ने अपना दम दिखाया। कॉमनवेल्थ गेम विजेता हरियाणा के हिसार की पूनम फोगाट और नागपुर के संजय पहलवान के बीच कुश्ती मुकाबला हुआ। इसमें पूनम फोगाट ने संजय पहलवान को पटकनी दी।
सुबह से चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की अंशु मलिक ने चित्रकूट के कृष्ण पहलवान को हराकर विजेता बनीं। मथुरा के राहुल और गाजियाबाद के लालू के बीच आठ मिनट की हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। महाराष्ट्र की मनीषा ने कंचन को पटखनी दी। हरियाणा के सोनू ने कानपुर के सोनू को हराया।
बब्लू हाथरस को सुरेंद्र दिल्ली ने चित किया। आखिरी कुश्ती रोहित हरियाणा और रितेश यूपी के बीच फ्री स्टाइल हुई। इसमें हरियाणा के रोहित विजेता बने। इन्हें विजेता कप व 30 हजार नकद का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अयोध्या के बाबा सुदामा दास ने बांदा के संजय कुमार को हराया, तो वहीं अयोध्या के बाबा बजरंगी ने जौनपुर की उमा को पराजित किया।
इसके अलावा पहलवान जावेद गनी, राजस्थान की सरिता पहलवान, नेपाल के पहलवान देवा थापा आदि ने भी मैदान में दांव आजमाए। दंगल के संचालक रमजान पहलवान व बद्री दूबे ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह, आयोजक राम जियावन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
राष्ट्रीय विराट दंगल : हिसार की पूनम फोगाट ने नागपुर के संजय पहलवान को दी पटकनी

