[ad_1]
फोटो 40- उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में महिला वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में व
सोनीपत। देहरादून के उत्तराखंड में खेले जा रहे राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं में सोनीपत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। सोनीपत के युद्धवीर अखाड़ा की पहलवान तपस्या ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में कड़ी तपस्या कर स्टिक दांव लगाकर विपक्षी पहलवान को पटखनी देते हुए स्वर्ण पदक जीता। तपस्या ने अपने शानदार खेल से सोनीपत के साथ ही हरियाणा का भी मान बढ़ाया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में फ्रीस्टाइल कुश्ती के मुकाबले 13 फरवरी को खेले गए थे। जिनमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे पहलवानों ने विभिन्न भारवर्ग में अपना शानदार खेल दिखाया। इनमें सोनीपत के युद्धवीर अखाड़ा की पहलवान तपस्या ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती महिला वर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया। फाइनल मुकाबले में तपस्या का मुकाबला गुजरात की पहलवान भाविका से था। कड़े मुकाबले में तपस्या ने भाविका को हराते हुए हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाया। अखाड़ा संचालक पहलवान कुलबीर राणा ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में सोना जीतने वाली पहलवान तपस्या का सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
[ad_2]
राष्ट्रीय खेल : कुश्ती में तपस्या ने जीता सोना