राष्ट्रीय खेलों में शहर के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम


City players will show stamina in national games

ख़बर सुनें

चंडीगढ़। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वीं राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं। राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ के खिलाड़ी विभिन्न टीमों में हिस्सा ले रहे हैं। बीस से अधिक खेलों में 200 के करीब खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नजर आएंगे। खिलाड़ियों के साथ 45 के करीब कोच और ऑफिशल्स शामिल हैं।
सुमित ने किया शहर के दल का नेतृत्व
शहर के अंतरारष्ट्रीय स्तर के रेसलिंग खिलाड़ी सुमित ने उद्घाटन समारोह सेरेमनी में चंडीगढ़ के दल का नेतृत्व किया। सुमित झंडा लेकर दल के आगे चले और इनके पीछे 50 खिलाड़ी और ऑफिशल्स दल के अधिकारी भी शामिल रहे। सुमित ने बताया कि उद्धाटन सेरेमनी में शहर के दल का नेतृत्व करना गर्व की बात है। सुमित ने बताया कि वह राष्ट्रीय खेलों में रेसलिंग के खेल में 60 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
इन खेलों में हिस्सा ले रहे शहर के खिलाड़ी
गुजरात में खेली जाने वाली नेशनल गेम्स में शहर से ऑर्चरी, बॉक्सिंग, क्याकिंग एंड कैनोइंग, तलवारबाजी, जिमनास्टिक, हैडबॉल, जूडो, कबड्डी, मलखंभ, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी, सॉफ्टबाल, सॉफ्ट टेनिस स्क्वैश, ट्राइथोलन, वॉलीबाल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, वुशू, योग आसन, तैराकी में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

चंडीगढ़। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36वीं राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं। राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ के खिलाड़ी विभिन्न टीमों में हिस्सा ले रहे हैं। बीस से अधिक खेलों में 200 के करीब खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए नजर आएंगे। खिलाड़ियों के साथ 45 के करीब कोच और ऑफिशल्स शामिल हैं।

सुमित ने किया शहर के दल का नेतृत्व

शहर के अंतरारष्ट्रीय स्तर के रेसलिंग खिलाड़ी सुमित ने उद्घाटन समारोह सेरेमनी में चंडीगढ़ के दल का नेतृत्व किया। सुमित झंडा लेकर दल के आगे चले और इनके पीछे 50 खिलाड़ी और ऑफिशल्स दल के अधिकारी भी शामिल रहे। सुमित ने बताया कि उद्धाटन सेरेमनी में शहर के दल का नेतृत्व करना गर्व की बात है। सुमित ने बताया कि वह राष्ट्रीय खेलों में रेसलिंग के खेल में 60 किलो भार वर्ग के ग्रीको रोमन इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

इन खेलों में हिस्सा ले रहे शहर के खिलाड़ी

गुजरात में खेली जाने वाली नेशनल गेम्स में शहर से ऑर्चरी, बॉक्सिंग, क्याकिंग एंड कैनोइंग, तलवारबाजी, जिमनास्टिक, हैडबॉल, जूडो, कबड्डी, मलखंभ, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी, सॉफ्टबाल, सॉफ्ट टेनिस स्क्वैश, ट्राइथोलन, वॉलीबाल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, वुशू, योग आसन, तैराकी में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

.


What do you think?

सिटी ब्यूटीफुल के 85 प्रतिशत सरकारी भवन दिव्यांगों के अनुकूल नहीं

HBSE: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी मुक्त विद्यालय परीक्षा में पकड़े 50 नकल के केस, एक पर्यवेक्षक को किया रिलीव