[ad_1]
18सीटीके03..एमडीयू में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखते खिलाडी। संवाद
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 16 से 18 अगस्त नेशनल ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। इसमें अंडर 23 वरिष्ठ महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इसमें देशभर से 25 टीमों ने हिस्सा लिया। नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबले हुए। ग्रीको रोमन स्टाइल में 200 अंक हासिल कर एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 170 अंक हासिल करके हरियाणा ने द्वितीय और 115 अंक के साथ पंजाब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रीतिका हुड्डा को 31000 देकर किया सम्मानित
हरियाणा कुश्ती संघ के प्रधान रमेश बोहर ने ओलंपियन पहलवान रीतिका हुड्डा उसके कोच मनदीप कुमार व उसके माता-पिता को सम्मानित किया। रीतिका का 31000 रुपये और गद्दा देकर मान बढ़ाया।
इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ कोषाध्यक्ष डॉ. सतपाल देसवाल, उपाध्यक्ष वीएन प्रसुद, ऑफिस सेक्रेटरी विनोद तोमर, सह सचिव देवेंद्र शर्मा, एमडीयू स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. आर पी गर्ग, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच ओमप्रकाश सहरावत मौजूद रहे।
इन राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी
अरुणांचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, एसएससीबी, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल।
मेहर सिंह अखाड़ा के विजेता
जय दीप 74 किलोग्राम गोल्डा
सूरज 60 किलोग्राम गोल्ड
दीपक 82 किलोग्राम गोल्ड
अंश 67 किलोग्राम गोल्ड
विकास 77 किलोग्राम सिल्वर
आकाश पुनिया 72 किलोग्राम कांस्य
राहुल 67 किलोग्राम कांस्य
[ad_2]
राष्ट्रीय अंडर 23 कुश्ती प्रतियोगिता : एसएससीबी रही विजेता, हरियाणा को दूसरा स्थान मिला