in

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का पहला इंटरव्यू: कहा- मैंने बाइडेन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी, हमने कई तकलीफें झेली Today World News

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का पहला इंटरव्यू:  कहा- मैंने बाइडेन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी, हमने कई तकलीफें झेली Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रम्प ने कहा मेरे लोगों ने कोई गलत काम नहीं किया। वे बहादुर देशभक्त हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद बुधवार को पहला इंटरव्यू दिया। ट्रम्प ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बाइडेन सरकार पर कई तंज किए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने लोगों को बाइडेन की तरफ राष्ट्रपति रहते माफी नहीं दी।

ट्रम्प ने कहा कि जब मैं पहली बार राष्ट्रपति था तो मेरे कार्यकाल के अंतिम दिनों में मुझसे से भी पूछा गया था कि क्या मैं खुद को और अपने लोगों को माफी देना चाहूंगा?

ट्रम्प ने कहा-

QuoteImage

तब मैंने कहा कि मैं किसी को माफ नहीं करूंगा, हमने कुछ भी गलत नहीं किया। हमारे लोगों ने कई तकलीफें झेली, वे बहादुर देशभक्त हैं।

QuoteImage

दरअसल जो बाइडेन ने राष्ट्रपति रहते अपने बेटे हंटर, भाई जेम्स और उनकी पत्नी सारा, भाई फ्रांसिस, बहन वेलेरी और उनके पति जॉन ओवेन्स को माफी दे दी थी। बाइडेन का कहना था कि सिर्फ उन्हें परेशान करने के लिए उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

ट्रम्प से जब पूछा गया कि उन्हें राष्ट्रपति ऑफिस में वापस लौटकर कैसा लग रहा है। इस पर उन्होंने कहा यहां बहुत काम बाकी था। अगर मैं 2020 में दोबारा राष्ट्रपति बन जाता तो बहुत सारा काम तब ही खत्म हो जाता। ट्रम्प ने आगे कहा अगर मैं 2020 में भी राष्ट्रपति बनता तो हमारे देश में महंगाई नहीं होती, अफगानिस्तान जैसा संकट नहीं होता, 7 अक्टूबर को इजराइल जैसी घटना नहीं होती और यूक्रेन में युद्ध नहीं होता।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

हमें अमेरिका की बहुत सी परेशानियों का हल ढूंढना है

राष्ट्रपति ट्रम्प ने अमेरिकी संसद में अपनी रिपब्लिकन पार्टी का हवाला देते हुए कहा कि हमें अमेरिका की बहुत सारी परेशानियां का हल ढूंढना है और इनका हल ढूंढा भी जा सकता है। इसके लिए बस समय, मेहनत और पैसे की जरूरत होगी।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

अगर हम यह चुनाव हार गए होते तो हमारा देश हमेशा के लिए खो गया होता। अब हम अपना देश वापस पा सकते हैं।

QuoteImage

ट्रम्प ने कहा हमें उन शहरों को दी जाने वाली धनराशि में कटौती करनी पड़ेगी जो अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के कानून को लागू करने में हमारी सरकार की मदद नहीं कर रहे हैं। मुझे सच में ऐसा करना पड़ सकता है। कभी-कभी यही एकमात्र तरीका होता है जो हम कर सकते हैं।

ट्रम्प ने TikTok से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को खारिज किया

टिकटॉक ऐप से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए ट्रम्प ने कहा- आप चीन में बनी हर चीज के बारे में ऐसा कह सकते हैं। उन्होंने कहा- हमारे पास चीन में बनी बहुत सी चीजें हैं। विपक्षी उनका जिक्र क्यों नहीं करते? लेकिन TikTok के साथ दिलचस्प बात यह है कि इसके जरिए बहुत से युवाओं के साथ काम कर रहे हैं।

अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने वाला बिल पास

दूसरी तरफ अमेरिकी संसद में ट्रम्प की पार्टी को पहली विधायी जीत मिली है। अमेरिकी संसद कांग्रेस ने एक बिल को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बिना अनुमति देश में घुसने वाले और कुछ अपराधों के आरोप में पड़के गए अप्रवासियों को हिरासत में लेकर डिपोर्ट करना जरूरी होगा।

इस बिल का नाम जॉर्जिया राज्य के 22 साल छात्र के नाम पर लेकेन रिले एक्ट रखा गया है। पिछले साल वेनेजुएला के एक अवैध प्रवासी ने इस छात्र की रनिंग करते समय हत्या कर दी गई थी। इस मामले के बाद अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर एक बार फिर से बहस तेज हो गई थी। ————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

यूक्रेन जंग पर ट्रम्प की पुतिन को चेतावनी:कहा- बातचीत को तैयार नहीं हुए तो रूस पर प्रतिबंध लगाएंगे; बोले- हर समय मिलने को तैयार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन जंग के मुद्दे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को चेतावनी दी है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा अगर पुतिन जंग पर बातचीत के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो अमेरिका रूस पर प्रतिबंध लगाएगा। उन्होंने कहा कि वे हर समय पुतिन से बातचीत और व्यक्तिगत तौर पर मिलने के लिए तैयार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प का पहला इंटरव्यू: कहा- मैंने बाइडेन की तरह अपने लोगों को माफी नहीं दी, हमने कई तकलीफें झेली

मोहाली में 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, VIDEO:  महिला चला रही थी, खेलते समय चपेट में आया, डॉक्टर बोले- पूरी तरह सुरक्षित – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में 2 साल के बच्चे पर चढ़ी कार, VIDEO: महिला चला रही थी, खेलते समय चपेट में आया, डॉक्टर बोले- पूरी तरह सुरक्षित – Mohali News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: हीटर बंद करने उठे 77 वर्षीय बुजुर्ग गिरे, राॅड से चिपके, करंट लगने से चली गई जान Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में दर्दनाक हादसा: हीटर बंद करने उठे 77 वर्षीय बुजुर्ग गिरे, राॅड से चिपके, करंट लगने से चली गई जान Chandigarh News Updates