[ad_1]
Last Updated:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘तन्वी द ग्रेट’ की विशेष स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में हुई. अनुपम खेर, करण टैकर, शुभांगी दत्त और बोमन ईरानी उपस्थित थे. करण ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ‘तन्वी द ग्रेट’ की कास्ट.
हाइलाइट्स
- राष्ट्रपति भवन में ‘तन्वी द ग्रेट’ की विशेष स्क्रीनिंग हुई.
- करण टैकर ने राष्ट्रपति की प्रशंसा को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
- फिल्म 21 वर्षीय ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही लड़की पर आधारित है.
राष्ट्रपति भवन में हुई विशेष स्क्रीनिंग से उत्साहित अभिनेता करण टैकर ने कहा, “अपने देश की राष्ट्रपति के साथ उनके कार्यालय में फिल्म देखना बेहद सम्मानजनक था.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे मानना होगा कि वह एक बेहद सरल और विनम्र इंसान हैं, और फिल्म के लिए उनकी तारीफ मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्हें हमारे साथ पूरी फिल्म देखते देखना हमारी पूरी टीम के लिए बहुत ही सम्मानजनक और अभिभूत करने वाला क्षण था जो मेरी यादों में हमेशा के लिए कैद हो गया.”

करण टैकर राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए.
‘तन्वी द ग्रेट’ ऑटिज्सम स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर
‘तन्वी द ग्रेट’ रिलीज डेट
फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभा रहे हैं. एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल कर रही हैं. इनके अलावा, फिल्म में जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी हैं. ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
[ad_2]
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, करण टैकर ने जताई खुशी, बोले-‘सम्मान की बात’