in

राष्ट्रपति की राफेल उड़ान: ऑपरेशन सिंदूर में देश का शौर्य बनी गोल्डन ऐरो… फाइटर जेट से उड़ाया था पाक एयरबेस Latest Haryana News

राष्ट्रपति की राफेल उड़ान: ऑपरेशन सिंदूर में देश का शौर्य बनी गोल्डन ऐरो… फाइटर जेट से उड़ाया था पाक एयरबेस Latest Haryana News

[ad_1]


ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंबाला में राफेल को उड़ाने वाली गोल्डन ऐरो ही वह स्क्वाड्रन थी जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में तबाही मचाई। गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन ने पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस व महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे और दुश्मन के रक्षात्मक वायु शक्ति पर लंबे समय तक चलने वाले हमले किए। यह भारतीय वायु सेना में राफेल के शामिल होने के बाद पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला था।

अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर म्यूजियम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए अलग से वॉल बनाई गई है। इसमें अंबाला के ऑपरेशन सिंदूर में योगदान को दर्शाया गया है। इसके साथ ही इस दीवार पर उन वीर जवानों के भी नाम हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख योगदान निभाया। 




Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ वायूसेना के अधिकारी
– फोटो : ANI


ऑपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य, साहस दिखाने पर अंबाला के वायु सेना स्टेशन को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 26 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुए। इनमें दो वीर चक्र, एक युद्ध सेवा पदक, चार वायु सेना पदक और 19 मेंशन-इन-डिस्पैचेस शामिल हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से करारा जवाब दिया था। यह ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के संयुक्त प्रयास का परिणाम था।


Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
– फोटो : ANI


अंबाला एयरफोर्स स्टेशन बना फ्रंटलाइन

ऑपरेशन सिंदूर में अभी तक खुलासा नहीं हुआ था कि किस स्टेशन ने क्या भूमिका निभाई मगर म्यूजियम में मौजूद जानकारी से पता चलता है कि एयरफोर्स स्टेशन अंबाला ने इस ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाई थी। अत्याधुनिक राफेल और जगुआर विमानों के लिए एयरबेस ने एक फ्रंटलाइन बेस के रूप में कार्य किया। यह स्टेशन उन्नत मिसाइल प्रणालियों और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से लैस रहा।

 


Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
– फोटो : ANI


राफेल ने दिखाया दम, गहरा प्रहार

ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल ने पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि यह विमान उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों व हथियारों से लैस था। 7 विंग में एओसी एयर कमोडोर बी सतीश वीएम के नेतृत्व में गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन ने पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस व अन्य ठिकानों पर हमले किए। यहां तक कि दुश्मन की रक्षा करने वाली वायु शक्ति पर लंबे समय तक प्रहार किया।


Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ वायूसेना के अधिकारी
– फोटो : ANI


सम्मान और शौर्य की पहचान बने वायु सेना के अफसर

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सम्मान पाने वालों में गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन से ग्रुप कैप्टन रंजीत सिंह सिद्धू, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार को वीर चक्र से नवाजा गया। ग्रुप कैप्टन विकास वर्मा को युद्ध सेवा मेडल, ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कौस्तुभ नलबड़े, मिहिर विवेक चौधरी, अमन सिंह को वायु सेना मेडल, ग्रुप कैप्टन इंद्रजीत सिंह, विंग कमांडर एमआई संचिया, जुगल किशोर लोहानी, संदीप वालिया, सतेंद्र कुमार, एसएस अंबुरे, हरीन मुकेश जोशी, धन सिंह, स्क्वाड्रन लीडर ध्रुव त्रेहान, एसएस पांडे, एसवीएस सिद्धू, अमोल गर्ग, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष कुमार, अनुराग कुशवाह, अनीश सिंह सिसौदिया, राजेश प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, निलेश कुमार, पवन कुमार सिंह को मेंशन-इन-डिस्पैचेस से सम्मानित किया गया।


[ad_2]

Source link

Had a ‘nice conversation’ with Canada’s Carney amid trade tensions: U.S. President Donald Trump Today World News

Had a ‘nice conversation’ with Canada’s Carney amid trade tensions: U.S. President Donald Trump Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: आर्म बॉक्सिंग स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: आर्म बॉक्सिंग स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक haryanacircle.com