in

राव के डिनर के बाद डैमेज कंट्रोल के प्रयास: CM हाउस पहुंचे 6 विधायकों ने खुद को बताया निष्ठावान, कृष्णपाल गुर्जर बोले-पार्टी एकजुट – Rewari News Chandigarh News Updates

राव के डिनर के बाद डैमेज कंट्रोल के प्रयास:  CM हाउस पहुंचे 6 विधायकों ने खुद को बताया निष्ठावान, कृष्णपाल गुर्जर बोले-पार्टी एकजुट – Rewari News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के डिनर के बाद हुई सियासी हलचल के बाद अब डैमेज कंट्रोल के प्रयास शुरू हो गए हैं। राव के डिनर में शामिल हुए भाजपा के 6 विधायक मंगलवार शाम को चंडीगढ़ में सीएम हाउस पहुंचे। बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने

.

चंडीगढ़ में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी से मिलने वालों में गुरुग्राम से विधायक मुकेश शर्मा, सोहना से तेजपाल तंवर, बावल से डॉ. कृष्ण, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, चरखी दादरी से सुनील सांगवान, बाढड़ा से उमेद पातुवास शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दो विधायकों को सीएम हाउस से बुलावा आया था जबकि 4 खुद ही वहां पहुंचे थे। खास बात यह है कि 2 विधायक तो डिनर से पहले सीएम नायब सैनी से मुलाकात करने गए थे। हालांकि डिनर से लौटने के बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात नहीं की।

केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ डिनर की खबर जब से बाहर आई है, तब से डिनर में शामिल MLA खुद भी डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। बीजेपी MLA नहीं चाहते कि उन पर नेता विशेष की मुहर लग जाए, जिससे कि पार्टी संगठन और सीएम हाउस में फिर उसी नजर से देखा जाए। इसलिए कुछ MLA अब सफाई देने का प्रयास कर रहे हैं।

डिनर इन 3 वजहों से खास चर्चा में…

1. सिर्फ दक्षिण हरियाणा के विधायक क्यों बुलाए डिनर को लेकर भले ही राजनीतिक महत्व से इंकार किया जा रहा हो, लेकिन सियासी हलकों में डिनर पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि इसमें केवल दक्षिणी हरियाणा के 12 MLA शामिल हुए हैं। .

2. राव आमतौर पर कम ही चंडीगढ़ आते हैं ऐसे कम ही मौके होते हैं जब राव इंद्रजीत चंडीगढ़ में आते हैं। वे चाहते तो CM समेत पार्टी के सभी 48 MLA को न्योता भिजवा सकते थे, लेकिन एक खास क्षेत्र के MLA को डिनर में बुलाया गया। राजनीति की चर्चा ही यहीं से शुरू हुई है।

3. डिनर उस रैली के बाद जिसमें तलखी हुई राव इंद्रजीत का यह डिनर रेवाड़ी की उस धन्यवाद रैली के बाद आया जिसमें उनकी सीएम के साथ तलखी हुई थी। रैली में राव ने कहा था-सीएम साहब हमने आपकी सरकार बनवाई, अब हमारे काम करें। जवाब में सीएम ने कहा था कि यह एक जाति की नहीं पूरे हरियाणा की सरकार है।

चंडीगढ़ नहीं अब दिल्ली में भी देनी होगी सफाई CM हाउस में पहुंचे एक MLA को कहा गया है कि यहां सफाई देने से कुछ नहीं होगा, अब सफाई दिल्ली में देनी होगी। उन इशारा संभवत केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहरलाल के समक्ष था। MLA जब CM हाउस पहुंचे तो साथ में अपने क्षेत्र के कुछ काम भी लेकर गए थे, लेकिन उनके लिए अब उन्हें इंतजार करने को कहा गया है। दिल्ली दरबार में सफाई के बाद ही उन पर विचार किया जाएगा।

CM से मिलने के बाद विधायकों ने क्या कहा…

सांगवान बोले- 200 बेड अस्पताल पर चर्चा हुई चरखी दादरी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि 200 बेड का अस्पताल प्रस्तावित है, उसको लेकर मिलने गए थे। अस्पताल के जल्द निर्माण को लेकर चर्चा हुई। सीएम ने आश्वासन दिया है कि काम में तेजी लाने के निर्देश दिए जाएंगें। डिनर को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। इस प्रकार के डिनर चंडीगढ़ में होते रहते हैं।

तंवर ने कहा- सिर्फ विकास कार्यों पर चर्चा हुई, रूटीन मीटिंग थी ​​​​ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर का कहना है कि चीफ मिनिस्टर से विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके अलावा और कोई बात नहीं हुई। यह रूटीन मीटिंग थी।

राव के डिनर में शामिल होने के बाद CM हाउस में पहुंचे बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने फोन नहीं उठाया। उन्हें मैसेज भी भेजा गया लेकिन उन्होंने पूरे मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी तरह गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने भी रिस्पांस नहीं दिया।

राव के डिनर पर सांसद-मंत्रियों ने क्या कहा…

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल बोले- गुर्जर की गाय और बीजेपी की राय खूंटे पर दूध देती है राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी को लेकर फरीदाबाद में सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी का विधायक मरते दम तक पार्टी के साथ खड़ा रहेगा। एक बात पक्की है, गुर्जर की गाय और बीजेपी की राय कहीं भी जाए दूध खूंटे पर ही देगी। राव इंद्रजीत पार्टी के बड़े नेता हैं। कोई भी सांसद इस तरह से विधायकों को खाने के लिए बुला सकता है। सभी सांसद समय-समय पर सीएम को भी खाने पर बुलाते रहते हैं।

राव नरबीर बोले- इसमें कोई राजनीति नहीं है राव इंद्रजीत के धुर विरोधी माने जाने वाले बादशाहपुर विधायक एवं नायब सरकार में मंत्री राव नरबीर ने कहा कि डिनर में कोई राजनीति नहीं है। जब सदन का सत्र चलता है तो इस तरह के डिनर होते रहते हैं। राव इंद्रजीत खुद केंद्र में मंत्री हैं और उनकी बेटी प्रदेश सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में विधायकों को बुलाते रहते हैं, कभी 90 को बुलाते हैं कभी 50 पहुंचते हैं।

बराला बोले- राव की अहम भूमिका, सरकार चट्टान की तरह मजबूत राव इंद्रजीत के डिनर को लेकर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि निश्चित तौर पर राव इंद्रजीत समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर बीजेपी की सरकार बनाई है। नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और लोक कल्याण के काम कर रही है।

मनोहर सरकार में भी सुर्खियों में आए थे 18 सुधारक विधायक मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी भाजपा के करीब 18 विधायक एकजुट हुए थे। तब उनका नेतृत्व रेवाड़ी से तत्कालीन विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास कर रहे थे। इन विधायकों ने उस समय के मुख्यमंत्री और अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। उस समय असंतुष्ट विधायकों को सुधारक विधायक कहा गया। 2019 के विधानसभा चुनाव में इनमें से कई सुधारकों के टिकट कट गए थे।

———————–

ये खबर भी पढ़ें :-

राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी से हरियाणा में हलचल:12 MLA चंडीगढ़ बुलाए; 3 दिन पहले CM सैनी ने दोटूक जवाब दिया था

गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा रखी है। 18 जून को चंडीगढ़ में उनकी बेटी आरती राव के आवास पर हुए डिनर में दक्षिणी हरियाणा के 11 भाजपा और एक कांग्रेस विधायक शामिल हुए। डिनर के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]
राव के डिनर के बाद डैमेज कंट्रोल के प्रयास: CM हाउस पहुंचे 6 विधायकों ने खुद को बताया निष्ठावान, कृष्णपाल गुर्जर बोले-पार्टी एकजुट – Rewari News

In third South Asia launch, Starlink now in Sri Lanka  Today World News

In third South Asia launch, Starlink now in Sri Lanka Today World News

डायबिटीज कंट्रोल करने वाले 3 सुपरसीड्स, जरूर करें डाइट में शामिल Health Updates

डायबिटीज कंट्रोल करने वाले 3 सुपरसीड्स, जरूर करें डाइट में शामिल Health Updates