in

राव इंद्रजीत ने ठोकी CM की दावेदारी: बोले- जनता चाहती है वह सीएम बनें, BJP नायब सैनी के चेहरे पर लड़ रही चुनाव Latest Haryana News

राव इंद्रजीत ने ठोकी CM की दावेदारी: बोले- जनता चाहती है वह सीएम बनें, BJP नायब सैनी के चेहरे पर लड़ रही चुनाव  Latest Haryana News



राव इंद्रजीत सिंह
– फोटो : फाइल

विस्तार


Trending Videos

हरियाणा के रेवाड़ी में बीते दिनों कांग्रेस नेता व रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर डिप्टी सीएम की दावेदारी पेश की थी। अब भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम की दावेदारी ठोक दी है। यहां भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव का नामांकन कराने आए इंद्रजीत ने कहा कि जनता चाहती है कि वह हरियाणा के सीएम बनें।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ की कुर्सी का रास्ता दक्षिण हरियाणा से होकर गुजरता है।वहीं, हरियाणा का सीएम बनने के सवाल पर इंद्रजीत ने कहा, यह उनकी इच्छा नहीं है, जनता की इच्छा है। जनता आज भी चाहती है कि वह सीएम बनें। बोले, अगर यहां की जनता ने भाजपा का कभी साथ न दिया होता, तो मनोहर लाल दो बार सीएम नहीं बनते। कहा कि इस क्षेत्र की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। क्षेत्र की समस्याओं से वे भलि-भांति परिचित हैं। अधिकांश समय यहां के प्रतिनिधि रहे कांग्रेसियों ने रेवाड़ी को पीछे धकेलना का कार्य किया। अब रेवाड़ी के अच्छे दिन आने वाले हैं।

कैप्टन पर हमला, हुड्डा बाद में साथ रहेंगे ये तय नहीं

राव इंद्रजीत सिंह ने कैप्टन अजय सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जिसके पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नामांकन कराने आए हैं, वह चुनाव के बाद उनके साथ रहेंगे या नहीं यह भविष्य बताएगा। टिकट नहीं मिलने के बाद बागी होने वाले नेताओं के सवाल पर कहा कि जो बागी होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह उनका हक है। पार्टी को यह सोचना चाहिए कि कौन से वह लोग हैं, जो ऐसे बागियों को पार्टी में लेकर आए थे। लक्ष्मण सिंह यादव कोसली विधानसभा से मौजूदा विधायक हैं। 2019 में वह विधायक बने थे। इस बार उन्हें रेवाड़ी सीट से टिकट मिला है। भाजपा नेता इसका विरोध भी कर रहे हैं।


राव इंद्रजीत ने ठोकी CM की दावेदारी: बोले- जनता चाहती है वह सीएम बनें, BJP नायब सैनी के चेहरे पर लड़ रही चुनाव

Elvish Yadav Case: सांपों के इस्तेमाल मामले में जांच धीमी होने पर DGP से शिकायत, कहा- मामला ठंडेबस्ते में डाला  Latest Haryana News

Elvish Yadav Case: सांपों के इस्तेमाल मामले में जांच धीमी होने पर DGP से शिकायत, कहा- मामला ठंडेबस्ते में डाला Latest Haryana News

Haryana Assembly Election: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी की तबीयत बिगड़ी, High BP के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट Chandigarh News Updates

Haryana Assembly Election: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी की तबीयत बिगड़ी, High BP के बाद दिल्ली एम्स में एडमिट Chandigarh News Updates