[ad_1]
बालसमंद। रावलवास खुर्द गांव में रविवार को आयोजित पारंपरिक बैल दौड़ प्रतियोगिता में हरियाणा और पंजाब की 60 टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीण खेल संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। प्रतियोगिता में साहिल और दीपक के बैलों की जोड़ी विजेता बनी।
प्रतियोगिता का आयोजन जिला पार्षद प्रतिनिधि संदीप धीरनवास, पवन प्रधान गंगवा और शेरा गुराना की ओर से कराया गया। 800 मीटर दौड़ में साहिल महम (रोहतक) और दीपक जुलाना (जींद) के बैलों की जोड़ी ने 17.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान पाया। उन्होंने 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया।
इसके अलावा तासड़ कापड़ो के बैलों ने 17.68 सेकंड में दौड़ पूरी कर 15,000 रुपये और शंकर खरल, नरवाना व प्रदीप डोला जींद के बैलों ने 18.9 सेकंड में दौड़ पूरी कर 11,000 रुपये का पुरस्कार जीता। वहीं, दिलबाग रावलवास, विक्रम हिंदवान व कृष्ण सरदार के बैलों की जोड़ी को चौथा स्थान मिला, जिन्हें 7,100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। जिला पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और पारंपरिक खेलों को बनाए रखने में मदद मिलती है।
[ad_2]
रावलवास खुर्द गांव में प्रतियोगिता : साहिल और दीपक के बैलों की जोड़ी ने 17.67 सेकंड में 800 मीटर दौड़ लगा जीता 21 हजार का इनाम




