in

रायुपर में वनडे नहीं हारा भारत, दूसरा मैच आज: बावुमा-महाराज की वापसी से साउथ अफ्रीका मजबूत; रोहित 20 हजार रन के करीब Today Sports News

रायुपर में वनडे नहीं हारा भारत, दूसरा मैच आज:  बावुमा-महाराज की वापसी से साउथ अफ्रीका मजबूत; रोहित 20 हजार रन के करीब Today Sports News

[ad_1]

रायपुर47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर में खेला जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में टॉस दोपहर 1 बजे होगा, मुकाबला 1.30 बजे से शुरू होगा। रायपुर में भारत ने कोई वनडे नहीं गंवाया है।

पहले वनडे का हिस्सा नहीं रहे कप्तान टेम्बा बावुमा आज वापसी करेंगे। टीम में स्पिनर केशव महाराज की भी वापसी हो सकती है। दूसरी ओर टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक प्लेयर को बेंच पर बैठा सकती है।

मैच डिटेल्स

20 हजार रन के करीब रोहित रोहित शर्मा 20 हजार इंटरनेशनल रन के करीब हैं। वे रायपुर में 41 रन बनाते ही इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। वे 503 मुकाबलों में 19,959 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर विराट कोहली 28 हजार रन पूरे करने से 192 रन दूर हैं।

रायपुर में वनडे नहीं हारा भारत रायपुर में अब तक एक ही वनडे खेला गया। जनवरी 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। हेड टु हेड में भारत और साउथ के बीच 59 वनडे खेले गए। भारत ने 28 और साउथ अफ्रीका ने 30 वनडे जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। भारत में दोनों ने 25 मैच खेले, टीम इंडिया ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते।

क्या गायकवाड को बाहर किया जाएगा? रांची में ऋतुराज गायकवाड को मौका दिया गया था। वे नंबर-4 पर उतरे, लेकिन 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच से पहले केएल राहुल ने कहा था कि पंत बतौर बैटर भी खेल सकते हैं। ऐसे में पंत को रायपुर में मौका दिया जा सकता है। उन्हें प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते देखा गया। मैच में विकेटकीपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी खुद कप्तान केएल राहुल संभाल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की है। रोहित-कोहली और सुंदर ने भी बैटिंग की।

रोहित टॉप स्कोरर, हर्षित को सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से इस साल सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। उन्होंने जनवरी 2025 के बाद से 51 की औसत से 561 रन बनाए हैं। रोहित ने पिछले मुकाबले में 57 रनों की पारी खेली थी। वहीं, हर्षित राणा ने 3 विकेट झटके थे। हर्षित भी इस साल 19 विकेट ले चुके हैं।

ब्रीट्जकी ने सबसे ज्यादा रन बनाए, एनगिडी को 18 विकेट साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्जकी ने रांची में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए थे। वे इस साल 10 मैचों में 68.22 की औसत से 614 रन बना चुके हैं। लुंगी एनगिडी ने जनवरी 2025 के बाद खेले 11 मैचों में 18 विकेट झटके हैं। वे इस मैच से वापसी कर सकते हैं।

रायपुर में टॉस बड़ा फैक्टर, बैटर्स को मदद संभव इस मुकाबले में भी टॉस बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है। क्योंकि, रायपुर में शाम के बाद ओस आने लग जाएगी। पहले वनडे के दौरान रांची में भी ओस देखी गई थी। रायपुर की पिच आमतौर पर बैटर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले चेज करना चाहेगी।

यानसन नहीं खेलेंगे, पत्नी की तबियत खराब; रांची में रुके साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसन के दूसरे वनडे में खेलने पर संदेह है। वे टीम के साथ रायपुर नहीं पहुंचे। पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उन्हें रांची में ही रुकना पड़ा। उनके प्रदर्शन पर कप्तान बावुमा ने कहा- ‘उनका (यानसन) बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान है।’ यानसन ने पिछले मैच में 70 रन की पारी खेली। दो विकेट भी मिले थे।

आज टी-20 वर्ल्डकप की जर्सी लॉन्च होगी, पंड्या रायपुर पहुंचे बुधवार को रायपुर में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी भी लॉन्च होगी। यहां पर BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद रहेंगे। हार्दिक पंड्या रायपुर पहुंच चुके हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्‌डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन/केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन/लुंगी एनगिडी।

मैच कहां देखें? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट होगा। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रायुपर में वनडे नहीं हारा भारत, दूसरा मैच आज: बावुमा-महाराज की वापसी से साउथ अफ्रीका मजबूत; रोहित 20 हजार रन के करीब

Karnal News: डकैती के लिए हथियार उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचेगी पुलिस Latest Haryana News

Karnal News: डकैती के लिए हथियार उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचेगी पुलिस Latest Haryana News

Karnal News: सैर करने निकले हार्डवेयर दुकानदार का नहर किनारे मिला पर्स, मोबाइल Latest Haryana News

Karnal News: सैर करने निकले हार्डवेयर दुकानदार का नहर किनारे मिला पर्स, मोबाइल Latest Haryana News