in

रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल – India TV Hindi Politics & News

रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI/FILE
रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय ‘रायसीना डायलॉग’ का उद्घाटन करेंगे। यह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है। इस सम्मेलन में 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 मार्च तक होगा। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा भी इस सम्मेलन के 10वें संस्करण में भाग लेने वालों में शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पहली बार ताइवान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी सहित एक प्रतिनिधिमंडल के इस सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है। यह पिछले कुछ वर्षों में दोनों पक्षों के बीच बढ़ते सहयोग को दर्शाता है।

125 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

सम्मेलन का आयोजन विचारक संस्था ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी में किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें मंत्री, पूर्व राष्ट्राध्यक्ष, सैन्य कमांडर, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गज, शिक्षाविद, पत्रकार, सामरिक मामलों के विद्वान और प्रमुख विचारक संस्थाओं के विशेषज्ञ शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 देशों के विदेश मंत्री इस विचार-विमर्श में भाग लेंगे। 

न्यूजीलैंड के पीएम देंगे मुख्य भाषण

यूक्रेन के विदेश मंत्री सिबिहा की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका, यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष को समाप्त कराने के लिए एक अस्थायी युद्धविराम की दिशा में प्रयास कर रहा है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन सोमवार को रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य भाषण देंगे। इस सम्मेलन में स्लोवानिया, लक्जमबर्ग, लातविया, मोल्दोवा, जॉर्जिया, स्वीडन, स्लोवाक गणराज्य, भूटान, मालदीव, नॉर्वे, थाईलैंड, एंटीगुआ और बारबुडा, पेरू, घाना, हंगरी और मॉरीशस के विदेश मंत्री भी सम्मेलन में भाग लेंगे। क्यूबा के उप प्रधानमंत्री मार्टिनेज डियाज और फिलीपीन के विदेश मंत्री एनरिक ए. मनालो भी रायसीना डायलॉग में भाग लेंगे। 

यह भी पढ़ें- 

#

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन पहुंचे भारत, आज PM मोदी के साथ करेंगे बैठक

ट्रंप का कड़ा कदम, वेनेजुएलन गैंग के 200 से ज्यादा आरोपियों को भेज दिया इस खूंखार जेल

Latest India News



[ad_2]
रायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल – India TV Hindi

IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर:  कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे Today Sports News

IPL के पूरे सीजन से उमरान मलिक बाहर: कोलकाता ने चेतन सकारिया को किया शामिल; पहले नेट बॉलर के तौर पर शामिल थे Today Sports News

At least 37 dead after tornadoes, wildfires and dust storms wreak havoc across multiple U.S. states Today World News

At least 37 dead after tornadoes, wildfires and dust storms wreak havoc across multiple U.S. states Today World News