in

रायपुर में आज IND-SA के बीच दूसरा वनडे: दोपहर 1:30 बजे से मुकाबला, हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है; टॉस जीतकर बॉलिंग ले सकती है इंडिया – Chhattisgarh News Today Sports News

रायपुर में आज IND-SA के बीच दूसरा वनडे:  दोपहर 1:30 बजे से मुकाबला, हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है; टॉस जीतकर बॉलिंग ले सकती है इंडिया – Chhattisgarh News Today Sports News

[ad_1]

दूसरे वनडे से एक दिन पहले भारत और साउथ अफ्रीका की टीम ने प्रैक्टिस की थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा, जबकि मुकाबला 1.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुक

.

स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है और ओस डे-नाइट मैच में बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। ऐसे में टॉस का महत्व और बढ़ जाता है। दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना चाहेंगी। ऐसे में आज हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

SA टीम में बदलाव, बावुमा की वापसी तय

मैच से पहले तक टीम इंडिया में किसी बदलाव के संकेत नहीं मिले हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव कंफर्म है। टीम के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।

बावुमा शुरुआती वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे। पहले मैच में उनकी जगह SA के नियमित टी-20 कप्तान एडन मार्क्रम ने कप्तानी संभाली थी, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को भारत से हार का सामना करना पड़ा।

रायपुर में वनडे नहीं हारा भारत

रायपुर में अब तक एक ही वनडे खेला गया। जनवरी 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। हेड टू हेड में भारत और साउथ के बीच 59 वनडे खेले गए। भारत ने 28 और साउथ अफ्रीका ने 30 वनडे जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। भारत में दोनों ने 25 मैच खेले, टीम इंडिया ने 15 और साउथ अफ्रीका ने 10 मैच जीते।

पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश रेड्‌डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, प्रनेलन सुब्रायन/केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन/लुंगी एनगिडी।

टी-20 वर्ल्डकप की जर्सी लॉन्च हो सकती है

बुधवार को रायपुर में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी भी लॉन्च हो सकती है। यहां पर BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया भी मौजूद रहेंगे। हार्दिक पंड्या रायपुर पहुंच चुके हैं।

रायपुर में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि वे सिर्फ अपने प्लान और मेहनत पर फोकस करते हैं।

रायपुर में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि वे सिर्फ अपने प्लान और मेहनत पर फोकस करते हैं।

मैच से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं मैच से एक दिन पहले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राणा ने बताया कि वह बाहर की बातों से खुद को दूर रखते हैं, ताकि उनके खेल पर कोई असर न पड़े। रायपुर में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणा ने कहा कि वे सिर्फ अपने प्लान और मेहनत पर फोकस करते हैं, न कि आलोचना या ट्रोलिंग पर।

‘दिमाग में प्रेशर लेकर मैदान में गया तो खेल नहीं पाऊंगा’

राणा ने कहा- “अगर मैं बाहर की बातें सुनकर मैदान में जाऊंगा तो प्रेशर बन जाएगा। फिर मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि बाहर की चीजों से दूर रहूं। मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर होता है कि मैदान में मुझे क्या करना है।”

उन्होंने आगे कहा-“पहले मैच में अच्छा किया है, इसलिए प्लान नहीं बदलूंगा। वही चीजें दोबारा करने की कोशिश करूंगा जो पिछले मैच में अच्छी रहीं।”

पहले ODI में दो बड़े विकेट, टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम

राणा ने पहले वनडे में नई गेंद से महत्वपूर्ण ओवर डाला था और एक ही ओवर में क्विंटन डिकॉक और रायन रिकेल्टन को आउट किया था। तेजी से बेहतर होते प्रदर्शन के बीच टीम और खिलाड़ी दोनों उम्मीद कर रहे हैं कि बाहरी आलोचना और ट्रोलिंग कम हो।

रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को दोनों टीमों ने पसीना बहाया था।

रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को दोनों टीमों ने पसीना बहाया था।

गौतम गंभीर, विराट कोहली के रायपुर पहुंचने के दौरान की तस्वीर।

गौतम गंभीर, विराट कोहली के रायपुर पहुंचने के दौरान की तस्वीर।

गंभीर ने किया था राणा का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कई विशेषज्ञों ने राणा की टीम इंडिया में लगातार शामिल किए जाने पर सवाल उठाए थे। उस वक्त हेड कोच गौतम गंभीर ने भी युवा गेंदबाज का समर्थन किया था।

विराट कोहली के होटल में एंट्री के दौरान वहां मौजूद फैन कोहली को अपने करीब देखकर रोने लगी थी।

विराट कोहली के होटल में एंट्री के दौरान वहां मौजूद फैन कोहली को अपने करीब देखकर रोने लगी थी।

ड्रेसिंग में सब कुछ ठीक होने की बात कही

पहले वनडे में विराट कोहली के 52वें शतक के बावजूद टीम के अंदरूनी माहौल को लेकर कई खबरें और सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए। हालांकि, राणा ने इन खबरों को खारिज किया।

राणा बोले ड्रेसिंग रूम बहुत खुशहाल है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी माहौल को शानदार बना देती है। वे हमेशा युवा खिलाड़ियों का साथ देते हैं।

सीरीज पर कब्जे का मौका

भारत आज यानी बुधवार, 3 दिसंबर को दूसरा ODI खेलेगा। टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने का मौका है। भारत ने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले चारों ODI जीते हैं।

…………………………….

रायपुर में भारत-साउथ अफ्रीका वनडे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

1. IND-SA वनडे…3,000 की टिकट 7,500 में बेच रहे दलाल:इंस्टा पर डील, QR पर एडवांस पेमेंट, फिर अस्पताल में डिलीवरी दे रहे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI मैच आज दोपहर 1:30 बजे रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टिकट की ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है। सोशल मीडिया से लेकर प्राइवेट अस्पतालों तक टिकट खुलेआम दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

2. IND-SA-वनडे…रायपुर स्टेडियम आने-वालों के लिए रूट तय:नवा रायपुर में भारी वाहनों को नो-एंट्री, पानी-टिफिन-सिक्के ले जाना बैन, जाम से बचने पार्किंग गाइडलाइन पढ़िए

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे से नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट लवर की सुविधा और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
रायपुर में आज IND-SA के बीच दूसरा वनडे: दोपहर 1:30 बजे से मुकाबला, हाई-स्कोरिंग मैच हो सकता है; टॉस जीतकर बॉलिंग ले सकती है इंडिया – Chhattisgarh News

Search for missing Malaysia Airlines Flight MH370 to resume on Dec. 30, over a decade after it disappeared Today World News

Search for missing Malaysia Airlines Flight MH370 to resume on Dec. 30, over a decade after it disappeared Today World News

जिस भू और कालखंड से आया, वहां सरकारें नदारद थी:  हरियाणा DGP का संदेश-ओहदा मिला तो मीटिंग-मीटिंग नहीं खेला, 50 दिन में ठिकाने पहुंचाए बदमाश – Panchkula News Chandigarh News Updates

जिस भू और कालखंड से आया, वहां सरकारें नदारद थी: हरियाणा DGP का संदेश-ओहदा मिला तो मीटिंग-मीटिंग नहीं खेला, 50 दिन में ठिकाने पहुंचाए बदमाश – Panchkula News Chandigarh News Updates