{“_id”:”6810c7b3c55fc2ea2c0c821e”,”slug”:”police-stopped-mp-chandra-shekhar-azad-on-ambala-highway-while-he-going-to-raipur-rani-in-panchkula-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रायपुररानी में महापंचायत: सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाइवे पर रोका, कई थानों की पुलिस पहुंची, शाम को छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Tue, 29 Apr 2025 06:06 PM IST
रायपुररानी के गांव मौली बीते दिनों अनुसूचित जाति की कुछ छात्राओं को पीटने पर हंगामा हुआ था। इस दौरान भड़के एससी समाज के सैकड़ों लोगों ने रायपुररानी थाने का घेराव किया था।
पुलिस के साथ आजाद सांसद चंद्रशेखर आजाद। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के पंचकूला के रायपुररानी में मंगलवार को महापंचायत में शामिल होने जा रहे आजाद समाज पार्टी के मुखिया सांसद चंद्रशेखर आजाद को अंबाला के मुलाना में एनएच 344 पर रोक दिया। इसके बाद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि प्रशासन ने राजमार्ग पर डंपर लगाकर चंद्रशेखर के वाहन को रुकवाया। शाम को चंद्रशेखर को छोड़ा गया है।
Trending Videos
दोपहर तीन बजे सांसद चंद्रशेखर आजाद एनएच 344 से गुजर रहे थे। तभी कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने साहा चौक के पास चंद्रशेखर के काफिले को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आप महापंचायत में नहीं जा सकते हैं। इसके बाद सांसद को स्थानीय रेस्ट हाउस में ले गए। यहां पर पुलिस प्रशासन और सांसद चंद्रशेखर के बीत बातचीत हुई। जहां पर पुलिस ने रायपुररानी मामले में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए 15 दिन का समय मांगा। इसके बाद चंद्रशेखर शाम करीब साढ़े पांच बजे रेस्ट हाउस से निकल गए। जाते-जाते उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने 15 मई तक कार्रवाई नहीं की तो 16 मई को वह सड़क पर उतरेंगे।
रायपुररानी के गांव मौली बीते दिनों अनुसूचित जाति की कुछ छात्राओं को पीटने पर हंगामा हुआ था। इस दौरान भड़के एससी समाज के सैकड़ों लोगों ने रायपुररानी थाने का घेराव किया था। उनका आरोप था कि क्षत्रिय समाज के लोग उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस घटना से पहले अनुसूचित जाति समाज की बेटी की शादी में बग्घी पर दूल्हे के आने पर विवाद हुआ था। पुलिस की मौजूदगी में शादी हुई थी। तब से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।