in

राम बनकर बॉबी देओल ने किया रावण का वध: विजयादशमी पर सत्य की जीत का दिया संदेश, गूंजा ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष Latest Entertainment News

राम बनकर बॉबी देओल ने किया रावण का वध:  विजयादशमी पर सत्य की जीत का दिया संदेश, गूंजा ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष Latest Entertainment News

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज नई दिल्ली के लालकिला मैदान में विजयादशमी के अवसर पर एक्टर बॉबी देओल ने रावण दहन किया। उन्होंने भगवान राम की प्रतीकात्मक भूमिका निभाते हुए धनुष से तीर चलाकर रावण का वध किया और असत्य पर सत्य की विजय का संदेश दिया। इस दौरान लाखों दर्शक मौजूद थे।

लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि बॉबी देओल धार्मिक प्रवृत्ति के अभिनेता हैं। अपने फिल्मी करियर के 30 साल पूरे होने पर उन्होंने भगवान राम की शरण में आने का निर्णय लिया। समिति के निमंत्रण पर वे दिल्ली पहुंचे और इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।

अर्जुन कुमार ने यह भी कहा कि इससे पहले भी कई बड़े फिल्मी सितारे लव कुश रामलीला का हिस्सा बन चुके हैं, जिनमें अजय देवगन, करीना कपूर, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, साउथ सुपरस्टार प्रभास, जॉन अब्राहम सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं। सभी ने भगवान श्रीराम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है।

हर साल होती है भव्य रामलीला

लालकिले में लव कुश रामलीला देश की सबसे आइकॉनिक रामलीलाओं में से एक है, जिसमें पौराणिक कथाओं और आधुनिक तमाशे का मिश्रण होता है। इसे देखने के लिए दिल्ली और उसके बाहर से लोग आते हैं।

एनिमल से हुआ एक्टर का कमबैक

वैसे तो बॉबी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन एनिमल उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म रही। इस फिल्म से एक्टर को न सिर्फ विलेन के किरदार में एक नई पहचान मिली बल्कि उनका कमबैक भी हो गया। इसके बाद उन्होंने कंगुआ और हरि हर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में बॉबी देओल वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राम बनकर बॉबी देओल ने किया रावण का वध: विजयादशमी पर सत्य की जीत का दिया संदेश, गूंजा ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष

ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर चाकूबाजी:  2 की मौत, 3 घायल; पुलिस एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया Today World News

ब्रिटेन में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर चाकूबाजी: 2 की मौत, 3 घायल; पुलिस एनकाउंटर में हमलावर भी मारा गया Today World News

90% of investors find fin-fluencers credible, shows SEBI study Business News & Hub

90% of investors find fin-fluencers credible, shows SEBI study Business News & Hub