राम चरण ने पिता चिरंजीवी के जन्मदिन पर खास वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने मेगास्टार के पैरों को छूकर आशीर्वाद लिया. साथ ही एक्टर ने जन्मदिन की बधाई देते हुए चिरंजीवी को दुनिया का बेस्ट पिता बताया.
पिता चिरंजीवी के बर्थडे पर बेटे राम चरण ने लिखा खास पोस्ट.
नई दिल्ली. साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी आज यानी शुक्रवार को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. फैंस और करीबी लोगों से उन्हें जमकर बधाइयां और शुभकामानां मिल रही हैं. इस मौके पर उनके बेटे राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पिता चिरंजीवी के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग साफ झलक रही है.
राम चरण ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पिता चिरंजीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आज सिर्फ आपका जन्मदिन नहीं है, यह आपके अद्भुत व्यक्तित्व का उत्सव है. मेरे हीरो, मेरे मार्गदर्शक, मेरी प्रेरणा. मेरी हर सफलता, मेरे हर मूल्य, सब आपसे ही आते हैं. 70 साल की उम्र में आप दिल से और भी जवान होते जा रहे हैं और पहले से कहीं अधिक प्रेरणादायक हैं.’
View this post on Instagram
[ad_2]
राम चरण ने पिता चिरंजीवी के हुए पैर, 70वें जन्मदिन पर मेगास्टार को यूं दी बधाई, दिल को छू जाएगा वीडियो