in

रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे एलन मस्क के पिता, जानें उनके बारे में कुछ खास बाते Politics & News

रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे एलन मस्क के पिता, जानें उनके बारे में कुछ खास बाते Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
एरोल मस्क और एलन मस्क।

अरबपति कारोबारी एलन मस्क के पिता एरोल मस्क जून में अपने भारत दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करेंगे। वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं। एरोल ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है। उनकी पांच दिवसीय भारत यात्रा 1 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी, जिसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। इस घटनाक्रम से अवगत लोगों ने कहा कि एरोल मस्क के दौरे में ऐसे कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका मकसद भारत को हरित प्रौद्योगिकियों और ईवी चार्जिंग अवसंरचना निर्यात में वैश्विक अगुवा बनने के रणनीतिक प्रयास को बढ़ावा देना है।

नेताओं और बिजनेसमैन से करेंगे मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, एक जून को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाले मस्क 2 जून को कंपनी के एक कार्यक्रम में नीति निर्माताओं, निवेशकों, व्यापारिक नेताओं और विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ नौकरशाहों से मिलेंगे। मस्क की यात्रा में हरियाणा के सफियाबाद में सर्वोटेक की सौर और ईवी चार्जर विनिर्माण इकाई का दौरा भी शामिल है, जहां राज्य के मंत्रियों और नौकरशाहों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

रामलला का आशीर्वाद लेने जाएंगे अयोध्या

सूत्रों ने कहा, ‘‘मस्क श्री राम लला से आशीर्वाद लेने के लिए राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या भी जाएंगे, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ उनके जुड़ाव को दर्शाता है।’’ सर्वोटेक पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थिरता और हरित पर्यावरण पर जोर देने के लिए एक वृक्षारोपण अभियान का आयोजन करेगा, जिसमें मस्क भी शामिल होंगे। इसके बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।

कैसे है एलन मस्क से संबंध?

बता दें कि एलन मस्क और एरोल मस्क के बीच संबंध समय के साथ तनावपूर्ण रहे हैं। एलन मस्क ने कई बार पब्लिकली इसे स्वीकार भी किया है। एरोल मस्क की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने दो बार शादी की है और उनके कई बच्चे हैं। एरोल का जीवन विवादों से भी अछूता नहीं रहा। उन्होंने अपनी सौतेली बेटी जना बेजुइडेनहॉट से एक बेटे और एक बेटी को भी जन्म दिया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Latest India News



[ad_2]
रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे एलन मस्क के पिता, जानें उनके बारे में कुछ खास बाते

फिलिस्तीनियों पर फिर बरसे इजरायली गोली और टैंक, हज़ारों लोग जा रहे थे सहायता केंद्र Today World News

फिलिस्तीनियों पर फिर बरसे इजरायली गोली और टैंक, हज़ारों लोग जा रहे थे सहायता केंद्र Today World News

EU approves 150-billion-euro loan scheme to rearm Today World News

EU approves 150-billion-euro loan scheme to rearm Today World News