राफेल नडाल US ओपन 2024 में नहीं खेलेंगे:बोले- मुझे नहीं लगता मैं अपना 100 परसेंट दे पाऊंगा; लेवर कप से करेंगे वापसी Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने US ओपन 2024 से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी।

US ओपन के मौजूदा सीजन की शुरुआत 26 अगस्त से हो रही है। इसका फाइनल 8 सितंबर को खेला जाएगा। यह साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

राफेल नडाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
नडाल ने ट्वीट किया, आज आप लोगों को यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने इस साल के US ओपन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जहां मेरी अद्भुत यादें हैं। मुझे न्यूयॉर्क में ऐश में उन शानदार और खास रातों की याद आएगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इस बार अपना 100 प्रतिशत दे पाऊंगा।

मेरे सभी अमेरिकी फैंस को विशेष रूप से धन्यवाद, आप सभी को याद करूंगा और आपसे फिर कभी मिलूंगा। मेरा अगला इवेंट बर्लिन में लेवर कप होगा।

4 बार जीत चुके हैं US ओपन
नडाल ने 2010, 2013, 2017 और 2019 में चार बार US ओपन जीता है। वे अब तक 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 14 फ्रेंच ओपन का खिताब शामिल हैं।

साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम है US ओपन
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विबंलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास:लिखा- कुश्ती जीत गई, मैं हार गई; सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में अपील की, फैसला आज

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।” पूरी खबर…

ग्राउंड रिपोर्ट: अंशु के लिए माता-पिता ने नौकरी छोड़ी:दोनों ट्रेनिंग में साथ रहते हैं, मां को लेकर पेरिस भी पहुंचीं; आज कुश्ती लड़ेंगी​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

​​​​​​​पेरिस ओलिंपिक से करीब 10 महीने पहले अंशु मलिक की एक फर्जी अश्लील वीडियो वायरल हुई। जब इस वीडियो के बारे में अंशु के पिता धर्मवीर को पता चला तो उन्होंने परिवार और अंशु को इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने कोच से बातचीत कर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पिता को लगा कि अगर अंशु तो पता चलेगा तो उसकी पेरिस ओलिंपिक की तैयारी पर बुरा असर पड़ेगा। उस समय अंशु अपनी इंजरी का इलाज करवाने के लिए मां के साथ चेन्नई में थीं।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
राफेल नडाल US ओपन 2024 में नहीं खेलेंगे:बोले- मुझे नहीं लगता मैं अपना 100 परसेंट दे पाऊंगा; लेवर कप से करेंगे वापसी