[ad_1]
अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मौत के बाद उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर दूसरा वीडियो जारी किया। उन्होंने दावा किया किया कि राधिका की हत्या की साजिश तीन दिनों से रची जा रही थी। 10 जुलाई को जब वह जिम में वर्कआउट कर रही थी तो उनकी दोस्त की कॉल आई थी लेकिन रिसीव नहीं कर पाई थीं। इससे पहले शनिवार शाम को उन्होंने वीडियो जारी किया था।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
वीडियो में हिमांशिका ने आरोप लगाया कि कल जब वह राधिका के घर गईं तो उन्हें पता चला कि उसकी हत्या की साजिश वारदात के तीन दिन पहले से चल रही थी। दीपक ने हत्या के इरादे से रिवॉल्वर का इंतजाम किया था। घटना वाले दिन उसने राधिका की मां मंजू को दूसरे कमरे में रखा। भाई को बहाने से बाहर भेज दिया। यहां तक कि परिवार के पालतू पिटबुल कुत्ते को बाहर बांध दिया। इसके बाद राधिका को गोलियां मारीं।
उन्होंने लव जिहाद व रील्स बनाने पर भी सवाल उठाया। राधिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी रील 23 मार्च 2024 को डाली गई थी और उसका अकाउंट प्राइवेट था। राधिका यादव के सिर्फ 68 फॉलोअर्स ही थे। हिमांशिका सिंह ने कहा कि इतने कम फॉलोअर्स वाला अकाउंट किसी रील्स बनाने वाले का कैसे हो सकता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राधिका के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह राधिका को साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम की तरह देख रहे थे, लेकिन यह बात किसी से कह नहीं रहे थे।
[ad_2]
राधिका हत्याकांड: ‘भाई को यहां भेजा… पिटबुल को बाहर बांधा, साजिश के तहत मारा’, दोस्त हिमांशिका का नया खुलासा