गुरुग्राम में हुई राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है। राधिका यादव खेल के साथ अभिनय के क्षेत्र में भी नाम कमाना चाहती थी।
एल्बम के एक गीत कारवां यूं ही चलता रहा मेरा, दिन भी यूं ढलता रहा मेरा, फिर तुम्हारी याद आई हमको… में उनकी प्रतिभा खूब सराही गई। सोशल मीडिया पर इस गीत को हजारों लोगों ने पसंद किया। राधिका की मौत के बाद इस गीत के कई क्लिप और गानों की लाइन को काटकर रील वायरल की जा रही है।
Trending Videos
2 of 9
कारवां गाने में अभिनय करती हुई राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
जानकारी सामने आई है कि खेल के बाद राधिका यादव कला के क्षेत्र में भी नाम कमाने के लिए खूब मेहनत करती थीं। गीत कारवां में उनका अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। यह कला क्षेत्र में राधिका की शुरूआत थी।
3 of 9
टेनिस खिलाडी राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले राधिका के कंधे में चोट आई थी जिसके चलते वह अभ्यास नहीं कर पा रहीं थीं। बताया जा रहा है कि राधिका के पिता ने ही करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत टेनिस कोर्ट बनाया था। राधिका गानों के साथ ही रील बनाने की भी कोशिश करती थीं। इसमें उसकी खेल से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां रहती थीं।
4 of 9
टेनिस खिलाडी राधिका यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
राधिका हत्याकांड: पीठ में मारी गईं थीं चार गोलियां
राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पीठ में चार गोलियां मारी गईं थीं। वारदात के दौरान उनकी मां पहली मंजिल पर थी। अब उन्हें भी जांच शामिल किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी पिता को एक दिन के रिमांड पर लिया है।
5 of 9
पुलिस की गिरफ्त में बेटी की हत्या का आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
शुक्रवार को राधिका यादव के शव का पोस्टमार्टम बोर्ड में शामिल डॉ. दीपक माथुर, डॉ. आशीष त्यागी और डॉ. ललित चोपड़ा ने किया। डॉक्टरों ने राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकालीं।
[ad_2]
राधिका हत्याकांड: ‘फिर तुम्हारी याद आई हमको…’, खेल के साथ इस क्षेत्र में भी नाम कमाना चाहती थी टेनिस खिलाड़ी