अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड मामले में पुलिस उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत से भी पूछताछ करेगी। हिमांशिका सिंह से पूछताछ करके पुलिस राधिका यादव को गोली मारने के मामले से संबंधित जानकारी जुटाएगी।
इंस्टाग्राम पर दो वीडियो अपलोड करके हिमांशिका ने राधिका यादव की मौत पर सवाल उठाए हैं। हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो जारी करके राधिका यादव की मौत, परिवार, राज्य स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक टेनिस खेलने, पिता व परिवार की ओर से लगाई जा रही बंदिशों के बारे में बताया है। उसने वीडियो में कहा कि राधिका यादव को वह करीब 8-10 साल से जानती है और उसकी बेस्ट फ्रेंड थी।
Trending Videos
2 of 11
राधिका की दोस्त ने किए कई खुलासे
– फोटो : Insta @himaanshika
राधिका को टेनिस खेलने के अलावा फोटो क्लिक करवाना और वीडियो बनवाना बहुत पसंद था। राधिका के परिवार वाले हर चीज में रोका-टोकी करते थे। हिमांशिका ने कहा कि राधिका पर उसके घर में इतनी पाबंदियां थीं कि उसे अपने ही घर में घुटन महसूस होती थी।
3 of 11
राधिका की दोस्त ने किए कई खुलासे
– फोटो : Insta @himaanshika
‘राधिका की हत्या की साजिश रची’
इंस्टाग्राम पर जारी किए दूसरे वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका की हत्या पूरी साजिश के साथ की गई और पिछले तीन दिनों से उसकी हत्या की साजिश रची जा रही थी। हालांकि राधिका यादव की दोस्त हिमांशिका सिंह की बातों को लेकर परिवार के सदस्य अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं।
4 of 11
हिमांशिका और राधिका की फोटो
– फोटो : Insta @himaanshika
जांच अधिकारी निरीक्षक विनोद ने बताया कि राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह को अभी जांच में शामिल नहीं किया गया है। जल्द ही उसको जांच में शामिल करके पूछताछ की जाएगी। अगर हिमांशिका सिंह के पास मामले से संबंधित कोई साक्ष्य या सबूत मिलते हैं तो उसको आधार बनाकर भी जांच होगी।
5 of 11
टेनिस खिलाड़ा राधिका यादव
– फोटो : अमर उजाला
राधिका हत्याकांड मामले में मोबाइल से निकल सकते हैं कुछ राज
टेनिस खिलाड़ी राधिका हत्याकांड मामले में उसके मोबाइल से कई राज सामने आ सकते हैं। राधिका के मोबाइल को पुलिस ने डाटा रिकवरी के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। बीते बृहस्पतिवार को गोली मारने से पहले मोबाइल पर आए मैसेज और सीडीआर की पुलिस जांच कर रही है।
[ad_2]
राधिका यादव हत्याकांड में नया अपडेट: बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका राजपूत के वीडियो पर एक्शन; अब पुलिस करेगी ये काम