in

राधिका यादव मर्डरः ‘मुस्लिम लड़के ने फंसाया और लव जिहाद…’, 53 मिनट के वीडियो में इनामुल हक ने फिर दी सफाई Haryana News & Updates

राधिका यादव मर्डरः ‘मुस्लिम लड़के ने फंसाया और लव जिहाद…’, 53 मिनट के वीडियो में इनामुल हक ने फिर दी सफाई Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case Latest Updates: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में इमानुल हक ने सफाई दी कि उनका राधिका से कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था.

गौरतलब है कि इमानुल हक इस मामले में आरोपी नहीं हैं और ना ही अब तक सामने आया है कि उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

हाइलाइट्स

  • राधिका यादव की हत्या के मामले में पिता गिरफ्तार.
  • इमानुल हक ने राधिका से किसी भी रिश्ते से इनकार किया.
  • इमानुल ने लव जिहाद के आरोपों को झूठा बताया.
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर हत्याकांड में आरोपी पिता को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, राधिका की दोस्त हिमांशिका के दो वीडियो से भी बड़े सवाल उठ रहे हैं. वहीं, राधिका के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए युवक इमानुल हक पर भी जब सवाल उठने लगे तो वे लगातार सफाइयां दे रहे हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने पूरे मामले को लेकर सफाई दी. गौरतलब है कि इमानुल हक इस मामले में आरोपी नहीं हैं और ना ही अब तक सामने आया है कि उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

इमानुल हकन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि  मैं पिछले लगभग दस वर्षों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहा हूँ और इस दौरान कई कलाकारों के साथ सहयोग किया है. हमेशा मैंने पेशेवर सीमाओं और मर्यादा का पालन किया, कभी किसी की निजी, सांस्कृतिक या धार्मिक पृष्ठभूमि को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया  राधिका यादव भी उन कई सह-कलाकारों में से एक थीं, जिनके साथ मैंने एक प्रोजेक्ट पर काम किया था. वह गाना और वीडियो क्लिप्स वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसे  एक वर्ष से भी अधिक समय पहले शूट और रिलीज़ किया गया था. ट

इमानुल ने कहा कि मेरा राधिका से संपर्क केवल शूटिंग के दौरान, कार्य से संबंधित संवाद तक सीमित था. हमारे बीच कोई व्यक्तिगत रिश्ता नहीं था, और प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद हमारा कोई संपर्क नहीं रहा. उनके निधन की खबर बेहद दुखद और पीड़ादायक है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले. लेकिन, मैं सभी से विनम्र आग्रह करता हूँ कि कृपया मुझे इस मामले में घसीटना बंद करें. मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है. मेरे खिलाफ जो भी कहानियां बनाई जा रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं. मैं कभी भी राधिका यादव के साथ किसी भी रिश्ते में नहीं रहा. यही मेरा पूर्ण और अंतिम बयान है. जो लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं, उनका दिल से धन्यवाद. और जो झूठी कहानियों के जरिए मेरा नाम खराब कर रहे हैं, उनसे निवेदन है कि कृपया ऐसा न करें. इससे किसी को कोई लाभ नहीं मिलेगा. अल्लाह सब जानता है.

इमानुल हक ने कहा कि जब से यह मामला सामने आया है, तब से उनकी रातों की नींद उड़ गई है और वह चैन से सो नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे लव जिहाद के एंगल से जोड़ रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उनपर उठ रहे हर सवाल का जवाब देने के लिए ही लाइव आए हैं. इमानुल ने कहा कि लोग उन्हें और राधिका को गालियां दे रहे हैं. ऐसे में कम से कम उस लड़की तो गालियां ना दें जो कि इस दुनिया में नहीं हैं. इमानुल ने बताया कि जो नहीं है, वो दिख रहा है और दुनिया से जो चला गया है, उसे बुरा भला कहा जा रहा है. न्यूज चैनल में भी कई कहानियां चल रही थी, जबकि ऐसा कुछ नहीं था. डैली सॉप की कहानियां की तरह इस मामले को पेश किया जा रहा था.

लव जिहाद पर क्या बोले इमानुल

इमानुल ने कहा कि इंडस्ट्री में बहुत से लोग मुझे जातने हैं और मैं खुली किताब हूं. ना में शराब पीता हूं और नहीं स्मोक करता हूं. इस मामले से मेरे करियर से फर्क पड़ेगा. मेरे से लव जिहाद, प्यार मोहब्बत का फसाना काफी दूर है. मुझे शराफत के चलते लोग मुझे ताने देते हैं. पुरी दुनिया के अब मुझे कहां जाके फंसाया गया कि इनामुल हक, मुस्लिम लड़के ने फंसाया औऱ लव जिहाद के चक्कर राधिका के पिता ने उसे मार दिया. इनामुल ने कहा कि उन्होंने सोनी टीवी पर क्राइम पेट्रोल के 100 से अधिक एपिसोड किए हैं.  वह कहते हैं कि अब मैं किससे बात करू. इमानुल ने मां की कसम खाते हुए कहा कि उनका राधिका से कोई रिश्ता नहीं था. केवल एक वीडियो शूट किया था.

क्या है मामला

गुरुग्राम में एक टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उन्हीं के पिता ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पिता दीपक यादव को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. राधिका के पिता ने अपने कबूलनामे में कहा था कि बेटी को उन्होंने टेनिस अकादमी बंद करने के लिए कहा था, जिस पर उसने इंकार दिया. पिता ने कहा था कि लोग उसे ताने मारते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है. ऐसे में उसने फिर बेटी की हत्या कर दी.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

राधिका यादव मर्डरः ‘मुस्लिम लड़के ने फंसाया और…’, इनामुल हक ने फिर दी सफाई

[ad_2]

पालतू जानवरों से बात करना अब सपना नहीं, AI का नया कमाल जान लीजिए Today Tech News

पालतू जानवरों से बात करना अब सपना नहीं, AI का नया कमाल जान लीजिए Today Tech News

Yemen fighters allied to exiled government claim seizure of tonnes of Iranian-supplied Houthi weapons Today World News

Yemen fighters allied to exiled government claim seizure of tonnes of Iranian-supplied Houthi weapons Today World News