in

राधिका मर्चेंट से कम हसीन नहीं हैं उनकी बहन, ग्लैमर में निकलीं चार कदम आगे – India TV Hindi Latest Entertainment News

राधिका मर्चेंट से कम हसीन नहीं हैं उनकी बहन, ग्लैमर में निकलीं चार कदम आगे – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
राधिका मर्चेंट और अंजलि मर्चेंट।

राधिका मर्चेंट शादी के बाद ज्यादातर या तो अपनी सास नीता अंबानी के साथ नजर आती हैं या फिर अपने पति अनंत अंबानी के साथ देखी जाती हैं, लेकिन लंबे वक्त बाद वो अपनी बड़ी बहन के साथ स्पॉट की गईं। बीते दिन राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट एक साथ एक फैशन इवेंट अटेंड करने के लिए निकले। मुंबई में विविएन वेस्टवुड का पहला फैशन शो आयोजित किया गया था और इसमें दोनों बहनें आइकॉनिक स्टाइल में एंट्री कीं। लोगों की नजरें इनकी खूबसूरती पर जा टिकी। दोनों का स्टाइल काफी अलग और यूनिक था। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में मशहूर हस्तियों ने डिजाइनर के लेबल के खूबसूरत कपड़े कैरी किए थे। राधिका मर्चेंट भी इसी ब्रैंड के आउटफिट में नजर आईं। 

#

कमाल की लगीं राधिका की बहन

राधिका मर्चेंट को रिया कपूर ने स्टाइल किया था और उन्होंने इस इवेंट के लिए एक 35 साल पुराना कॉर्सेट कैरी किया, जिसे उन्होंने एक पेस्टल साड़ी के साथ पहना था। इस आउटफिट में कॉर्सेट ने चार चांद लगाए और लोगों ने राधिका की खूब तारीफ की। जहां इस इवेंट में सभी वेस्टर्न कपड़ों में दिखे वहीं राधिका ने कॉर्सेट कैरी किया था। इस दौरान राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि भी कुछ कम नहीं लगीं। खूबसूरती और लुक्स के मामले में इस बार अंजली अपनी बहन पर भारी पड़ीं। दोनों बहनों ने एक साथ तस्वीरें क्लिक कराई और पैपराजी के सामने पोज भी दिए। जहां राधिका इस आउटफिट में किसी पोर्ट्रेट पेंटिंग जैसी सजी लगीं तो वहीं अंजलि ने एमराल्ड ग्रीन रंग के गाउन से एक अलग लुक क्रिएट किया। 

यहां देखें पोस्ट

ऐसा है अंजलि का लुक

अंजली ने इस इवेंट के लिए गहरी नेकलाइन वाले सैटिन फिनिश ग्रीन ऑफ-द-शोल्डर गाउन को कैरी किया था। इस गाउन की नेकलाइन पर शिमरी वर्क था। बाकी गाउन में कुछ सिल्वेट के अलावा कुछ सादगी पर ध्यान दिया गया था। अंजलि ने इस लुक को मिनिमल ही रखा। उन्होंने न तो कोई हैवी जूलरी पहनी और न मेकअप किया। कानों में हल्के डायमंड इयरिंग और बालों में ब्रिटिश बन के साथ उन्होंने इस पूरे लुक को कंप्लीट किया।

क्या करती हैं अंजलि?

अंजलि मर्चेंट मजीठिया, वीरेन और शैला मर्चेंट की सबसे बड़ी बेटी हैं। अंजलि अपने परिवार के बिजनेस एंपायर में अहम भूमिका निभाती हैं। राधिका मर्चेंट की तरह ही वो भी एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की बोर्ड मेंमबर हैं। उन्होंने 2020 में एक व्यवसायी अमन मजीठिया से शादी की। अमन कपड़ों के ब्रांड वटाली इंडिया के संस्थापक हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
राधिका मर्चेंट से कम हसीन नहीं हैं उनकी बहन, ग्लैमर में निकलीं चार कदम आगे – India TV Hindi

#
5 अप्रैल से TikTok पर लगेगा ताला? क्या ट्रंप की ‘चीन डील’ से पड़ेगा बैन पर असर Today Tech News

5 अप्रैल से TikTok पर लगेगा ताला? क्या ट्रंप की ‘चीन डील’ से पड़ेगा बैन पर असर Today Tech News

Ambala News: जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, भरे 11 नमूने Latest Haryana News

Ambala News: जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, भरे 11 नमूने Latest Haryana News