[ad_1]
राज्य स्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या चार गोलियां मारने से हुई थी। पूरे मामले के खुलासे के लिए आरोपी पिता को पुलिस ने एक दिन रिमांड पर लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि वारदात के दौरान मृतका की मां पहली मंजिल पर मौजूद थी।

2 of 5
घर पहुंचा राधिका का शव
– फोटो : PTI
पुलिस को तलाश कहां बची हुई गोलियां
राधिका यादव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को बोर्ड की तरफ से किया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पिता से लाइसेंसी रिवाल्वर के कारतूस बरामद करेगी और इस मामले की हर पहलु से जांच करेगी। राधिका की मां को जांच में शामिल किया जाएगा। पुलिस जांच में आरोपी पिता दीपक से पता करेगी कि उसके पास कितनी अधिकृत गोलियां हैं और इस वारदात के बाद बची हुई गोलियां कहां हैं। बताया जा रहा है कि कुछ गोलियों को कासन गांव में छिपाया गया है।

3 of 5
राधिका यादव हत्याकांड
– फोटो : एजेंसी
राधिका के शरीर से निकाली गई चार गोलियां
बोर्ड में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डॉ. दीपक माथुर, डॉ. आशीष त्यागी और डॉ. ललित चोपड़ा ने राधिका का पोस्टमार्टम किया था। बोर्ड ने पाया कि राधिका की पीठ में चार गोलियां मारी गई थीं। चारों गोलियों को निकाल लिया गया है।

4 of 5
राधिका यादव
– फोटो : अमर उजाला
गोलियों का आवाज सुन पहुंचे थे चाचा
मृतका के चाचा की शिकायत पर सेक्टर-56 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चाचा कुलदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर पर मौजूद थे। उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी तो घर की पहली मंजिल पर पहुंचे।

5 of 5
राधिका यादव (फाइल फोटो) और उसके पिता दीपक यादव
– फोटो : अमर उजाला
उन्होंने देखा कि राधिक रसोई में खून से लथपथ पड़ी हुई थी। रिवाल्वर ड्राइंग रूम में पड़ी हुई थी। वह अपने बेटे के साथ मिलकर राधिका को निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान राधिका की मां भी घर में ही मौजूद थी।
[ad_2]
राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने: एक-दो-तीन नहीं मारी गई इतनी गोलियां, अब पुलिस ढूंढ रही बची हुई बुलेट