[ad_1]
राधा कृष्ण प्रभात फेरी संगठन द्वारा रविवार को मोहल्ला मिश्रवाड़ा से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के यजमान विक्रम सोनी ने अपने परिवार सहित ठाकुर जी का विधिवत पूजन किया। इसके बाद सभी भक्तों को चंदन तिलक लगाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी मोहल्ला मिश्रवाड़ा से शुरू होकर संघीवाड़ा व मोहल्ला महल से होते हुए वापस यजमान के निवास पर पहुंचकर संपन्न हुई। ढोल-नगाड़ों की मधुर धुन पर राधे-राधे नाम की गूंज व भजनों पर झूमते हुए श्रद्धालुओं से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
सभी बच्चे, बुज़ुर्ग, महिलाएं और युवा एक साथ राधे नाम के संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी का अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व ठाकुरजी आरती की। अंत में यजमान के निवास पर पहुंचकर आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
[ad_2]
राधा रानी के जयकारों से भक्तिमय हुआ नारनौल का वातावरण


