in

रात को सोने से पहले पिएं घी वाला दूध, मिलेंगे ये 6 कमाल के फायदे Health Updates

रात को सोने से पहले पिएं घी वाला दूध, मिलेंगे ये 6 कमाल के फायदे Health Updates

[ad_1]

गहरी और सुकून भरी नींद: घी वाला दूध नर्वस सिस्टम को शांत करता है, जिससे मानसिक तनाव कम होता है और नींद बेहतर आती है. सोने से 30 मिनट पहले गर्म दूध में 1 छोटा चम्मच देसी घी मिलाकर पिएं.

कब्ज और पाचन की समस्या में राहत:  घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड आंतों की सफाई करता है और दूध के साथ मिलकर यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. रोज रात घी वाला दूध पीने से सुबह पेट साफ रहता है.

कब्ज और पाचन की समस्या में राहत: घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड आंतों की सफाई करता है और दूध के साथ मिलकर यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. रोज रात घी वाला दूध पीने से सुबह पेट साफ रहता है.

हड्डियों और जोड़ों के लिए वरदान:  घी कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है और दूध में पहले से ही कैल्शियम मौजूद होता है। यह जोड़ों के दर्द और हड्डियों की कमजोरी में फायदेमंद है. बुज़ुर्गों को रोजाना इसका सेवन ज़रूर कराना चाहिए.

हड्डियों और जोड़ों के लिए वरदान: घी कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है और दूध में पहले से ही कैल्शियम मौजूद होता है। यह जोड़ों के दर्द और हड्डियों की कमजोरी में फायदेमंद है. बुज़ुर्गों को रोजाना इसका सेवन ज़रूर कराना चाहिए.

त्वचा को बनाए ग्लोइंग और सॉफ्ट:  घी वाला दूध शरीर को अंदर से हाइड्रेट करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. एक हफ्ते में फर्क महसूस होगा अगर रोज पिएंगे.

त्वचा को बनाए ग्लोइंग और सॉफ्ट: घी वाला दूध शरीर को अंदर से हाइड्रेट करता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. एक हफ्ते में फर्क महसूस होगा अगर रोज पिएंगे.

थकान और कमजोरी करे दूर: घी और दूध का कॉम्बिनेशन शरीर को गहरी ऊर्जा और पोषण देता है, जिससे दिनभर की थकान दूर होती है. इसे सोने से पहले पीने से नींद के दौरान शरीर अच्छे से रिकवर होता है.

थकान और कमजोरी करे दूर: घी और दूध का कॉम्बिनेशन शरीर को गहरी ऊर्जा और पोषण देता है, जिससे दिनभर की थकान दूर होती है. इसे सोने से पहले पीने से नींद के दौरान शरीर अच्छे से रिकवर होता है.

इम्यूनिटी और शरीर की गर्मी को बढ़ाए: घी वाला दूध शरीर को गर्मी और सुरक्षा दोनों देता है, जिससे मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. सर्दियों में ये ड्रिंक बेहद फायदेमंद है.

इम्यूनिटी और शरीर की गर्मी को बढ़ाए: घी वाला दूध शरीर को गर्मी और सुरक्षा दोनों देता है, जिससे मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. सर्दियों में ये ड्रिंक बेहद फायदेमंद है.

Published at : 24 Jul 2025 11:54 AM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
रात को सोने से पहले पिएं घी वाला दूध, मिलेंगे ये 6 कमाल के फायदे

Mahendragarh-Narnaul News: डीएमसी से बातचीत विफल, जारी रहेगा सफाइकर्मियों का का धरना  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डीएमसी से बातचीत विफल, जारी रहेगा सफाइकर्मियों का का धरना haryanacircle.com

Rewari News: छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की होगी कार्रवाई  Latest Haryana News

Rewari News: छेड़खानी के आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की होगी कार्रवाई Latest Haryana News