in

रात को बंद कर देना चाहिए Wifi? 99% लोगों को नहीं पता इसके फायदे, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

रात को बंद कर देना चाहिए Wifi? 99% लोगों को नहीं पता इसके फायदे, जानें पूरी जानकारी Today Tech News

[ad_1]

Wifi Tips: आजकल इंटरनेट हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है. दिन हो या रात, हर घर में वाई-फाई ऑन रहता है. स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य गैजेट्स बिना इंटरनेट के अधूरे से लगते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रात में सोते समय वाई-फाई चालू रखने की वास्तव में ज़रूरत है या नहीं? दरअसल, रात को वाई-फाई बंद करने से कई ऐसे फायदे मिलते हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते ही नहीं.

क्या होते हैं फायदे

सबसे पहला फायदा सेहत से जुड़ा है. कई वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि लगातार वाई-फाई सिग्नल्स के बीच रहने से नींद की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की RMIT University की एक रिपोर्ट (2024) के मुताबिक WiFi के पास सोने वाले करीब 27 फीसदी लोगों में न सोने जैसी परेशानी देखी गई है. रात में अगर वाई-फाई बंद कर दिया जाए तो दिमाग को रेडियो वेव्स का कम एक्सपोजर मिलता है और नींद गहरी आने लगती है. इससे शरीर को बेहतर तरीके से आराम मिलता है और अगली सुबह इंसान ज्यादा फ्रेश महसूस करता है.

साइबर सिक्योरिटी से सुरक्षा

दूसरा बड़ा फायदा साइबर सिक्योरिटी से जुड़ा है. जब वाई-फाई रातभर ऑन रहता है तो आपका नेटवर्क हैकिंग और अनचाहे लॉगिन्स के लिए खुला रहता है. कई बार लोग सोते समय यह ध्यान नहीं देते कि कोई और उनके नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकता है. वाई-फाई बंद करने से डेटा चोरी और प्राइवेसी खतरे की संभावना कम हो जाती है.

बिजली की बचत

तीसरा फायदा है बिजली की बचत. भले ही वाई-फाई राउटर बहुत ज्यादा बिजली नहीं खींचता लेकिन 24 घंटे चलने से सालभर में काफी यूनिट्स खर्च हो जाते हैं. रात को बंद करने की आदत डालें तो बिजली का बिल भी घटेगा और एनर्जी की बचत भी होगी.

इसके अलावा, वाई-फाई बंद करने से गैजेट्स की उम्र भी बढ़ती है. लगातार चालू रहने से राउटर और कनेक्टेड डिवाइस पर दबाव बना रहता है, जिससे उनकी लाइफ कम हो सकती है. लेकिन रातभर उन्हें आराम मिलने से वे लंबे समय तक बेहतर काम करते हैं.

यह भी पढ़ें:

अब हमेशा रहेंगे जवान, AI रोक सकेगा बुढ़ापा, जानिए क्या है चैटबॉट रिवर्स एजिंग

[ad_2]
रात को बंद कर देना चाहिए Wifi? 99% लोगों को नहीं पता इसके फायदे, जानें पूरी जानकारी

Hisar News: संजय ने दो गोल पास कर एशिया कप हॉकी जिताने में निभाई अहम भूमिका  Latest Haryana News

Hisar News: संजय ने दो गोल पास कर एशिया कप हॉकी जिताने में निभाई अहम भूमिका Latest Haryana News

Hisar News: विधायक ने शास्त्रीनगर में जलभराव का निरीक्षण किया  Latest Haryana News

Hisar News: विधायक ने शास्त्रीनगर में जलभराव का निरीक्षण किया Latest Haryana News