in

रात का खाना स्किप करने के एक नहीं कई हैं फायदे, जान लीजिए अपने काम की बात Health Updates

रात का खाना स्किप करने के एक नहीं कई हैं फायदे, जान लीजिए अपने काम की बात Health Updates

[ad_1]

Dinner Skipping Benefits : सुबह का ब्रेकफास्ट (Breakfast) जिस तरह न छोड़ने की सलाह दी जाती है, उसी तरह रात में न खाने को भी कहा जाता है. डिनर (Dinner) स्किप करने के एक नहीं कई फायदे बताए जाते हैं. कहा जाता है कि रात में हल्का भोजन या बिना खाए सोना सेहत के लिए अच्छा होता है. इसके एक नहीं कई फायदे होते हैं. ऐसी आदत कई बीमारियों से बचा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं रात का खाना छोड़ने से कौन-कौन से फायदे होते हैं… 

रात का खाना स्किप करने के फायदे

1. मोटापा तेजी से घटता है

2. ओवर ईटिंग से बचाता है

रात में खाना न खाने वाले लोग समय पर सोते और समय पर ही जगते हैं. इससे उनकी बॉडी का सर्कैडियन क्लॉक बिल्कुल सही तरह काम करता है. कई बार रात में देर तक जागने पर हम कुछ कुछ खाते रहते हैं, जिससे ओवरईटिंग होती है और मोटापा बढ़ता है. ऐसे में डिनर स्किप करना ज्यादा खाने से बचाता है.

3. नींद अच्छी आती है

डिनर न करने से मोटापा जल्दी कंट्रोल होता है. शरीर के सभी हार्मोन सही तरह काम करते रहते हैं. जिससे रात में अच्छी और गहरी नींद आती है. इससे मूड भी फ्रेश रहता है. स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी परेशानियां नहीं होती हैं. 

4. ब्लोटिंग नहीं होती

लेटनाइट खाना खाने वालों को ब्लोटिंग की समस्या ज्यादा होती है. यह सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं माना जाता है. अगर आप ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से बचना चाहते हैं तो रात में खाना बंद कर सकते हैं. या फिर सोने से दो-तीन घंटे पहले ही डिनर कर लें.

5. मेटाबॉलिज्म में सुधार

हमारा शरीर जिस तरह बना हुआ है, उससे हम दिन में ज्यादा एक्टिव और रात में कम होते हैं. मतलब दिन में खाते-पीते समय डाइजेस्टिव सिस्टम सही काम करता है लेकिन रात में यह स्लो हो जाता है. ऐसे में डिनर स्किप करने से पाचन तंत्र को काफी आराम मिलता है और मेटाबॉलिज्म सुधरता है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
रात का खाना स्किप करने के एक नहीं कई हैं फायदे, जान लीजिए अपने काम की बात

The View From India | A ceasefire in Gaza is on the horizon Today World News

The View From India | A ceasefire in Gaza is on the horizon Today World News

एक साथ 5 नए प्रीमियम Portable Speaker लेकर आया ये ऑडियो ब्रांड, कीमत से फीचर्स तक जानिए सबकुछ Today Tech News

एक साथ 5 नए प्रीमियम Portable Speaker लेकर आया ये ऑडियो ब्रांड, कीमत से फीचर्स तक जानिए सबकुछ Today Tech News