[ad_1]
सूत्रों ने बताया कि वह शख्स टूर्नामेंट स्थल से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में ही मौजूद था और शूटर हत्या से एक दिन पहले उसकी तलाश में इलाके में घूमते रहे।
खरड़ में रुके शूटर, फिर बदला प्लान
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज से यह भी सामने आया है कि वारदात से पहले शूटर मोहाली के खरड़ इलाके में रुके थे। यहीं से उन्होंने पूरे इलाके की रेकी की और संभावित टारगेट की मूवमेंट पर नजर रखी। जब पहला टारगेट नहीं मिला तो योजना के तहत अगले दिन सोहाना कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया को निशाना बना लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, शुरुआती प्लान यह था कि पहले लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गे की हत्या की जाए और उसके बाद टूर्नामेंट में राणा बलाचौरिया पर हमला किया जाए लेकिन परिस्थितियों के चलते प्लान का क्रम बदल गया। सोहाना टूर्नामेंट में पंजाबी सिंगर मनप्रीत औलख को भी आना था लेकिन बलाचौरिया हत्या से पहले ही कार्यक्रम रद्द हो गया। डोनी बल ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि सिंगर किसी भी तरह से निशाने पर नहीं था।
अपराधियों की फरारी का रुट ट्रेस
हत्या के बाद शूटरों के फरार होने का रूट भी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोहाली के सेक्टर-105 से होते हुए मोहाली के रायपुरकलां पहुंचे और वहां से चुन्नी गांव की ओर ग्रामीण इलाकों में भाग निकले। इसके बाद से दोनों शूटर करण पाठक और आदित्य कपूर का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आसपास के जिलों और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।
[ad_2]
राणा हत्याकांड में नया खुलासा: गुर्गा हाथ न आया तो बदला प्लान… पहले किया बलाचौरिया का कत्ल; कोई और था पहला टारगेट






