in

राणा बलाचौरिया की हत्या: सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की धमकियां…पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी परीक्षा Chandigarh News Updates

राणा बलाचौरिया की हत्या: सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की धमकियां…पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी परीक्षा Chandigarh News Updates

[ad_1]

मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ऊना के राजशाही परिवार से संबंध रखने वाले राणा बलाचौरिया की हत्या के बाद गैंगस्टर डोनी बल ने सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे किए थे। इससे पंजाब और चंडीगढ़ की कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में डोनी बल ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हुए कई दावे किए और आगे भी हिंसा की धमकी दी। हालांकि, अमर उजाला इन दावों की पुष्टि नहीं करता।

डोनी बल ने वीडियो संदेश में कहा कि मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े कई लोगों को निशाना बनाया जाएगा। उसने यह भी कहा कि वह किसी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुंचाएगा लेकिन जिनका नाम वह मामले से जोड़ रहा है, उन्हें चेतावनी दी। इन बयानों के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

मिड्डा के एनकाउंटर पर उठाए सवाल

गैंगस्टर ने हाल ही में लालड़ू में हरविंदर उर्फ मिड्डा के एनकाउंटर को लेकर भी सवाल उठाए और दावा किया कि पुलिस ने उसका नाम जोड़कर गलत कार्रवाई की। उसने यह स्वीकार किया कि मोहाली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया एशदीप उसका दोस्त है लेकिन किसी भी हत्या में उसकी भूमिका से इन्कार किया। इसके साथ ही डोनी बल ने सेक्टर-37 स्थित एक शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की और कारोबारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

डोनी बल ने वीडियो में पुलिस, सरकार और राजनीतिक व्यवस्था पर भी आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को खतरा था तो समय रहते सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। पासपोर्ट, सुरक्षा कटौती और राजनीतिक संरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए उसने जांच की मांग जैसी बातें कहीं। इन आरोपों को लेकर सरकार या पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

वीडियो में गैंगवार, कबड्डी खेल में दखल और विरोधी गिरोहों को लेकर भी टिप्पणियां की गईं, जिन्हें सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से ले रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह के बयानों का उद्देश्य डर फैलाना और प्रभाव बढ़ाना हो सकता है। ऐसे मामलों में साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की धमकी या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो और दावों की तकनीकी जांच की जा रही है। यदि किसी भी बयान से कानून-व्यवस्था को खतरा साबित होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती संभावित गैंगवार को रोकना और आम लोगों में भरोसा कायम रखना है।

[ad_2]
राणा बलाचौरिया की हत्या: सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों की धमकियां…पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था की बड़ी परीक्षा

खेल, योग और पढ़ाई से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है : सीजेएम Latest Haryana News

खेल, योग और पढ़ाई से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है : सीजेएम Latest Haryana News

Sirsa News: लड़कियों के रस्साकशी के मुकाबले में स्पाइकर्स व लड़कों में टाइकून्स अव्वल Latest Haryana News

Sirsa News: लड़कियों के रस्साकशी के मुकाबले में स्पाइकर्स व लड़कों में टाइकून्स अव्वल Latest Haryana News