राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में रिदमिक योगा में देवी व भतेरी रही प्रथम


ये है योग की करामात, हेरतअंगेज तरीके से शरीर मोड़ दे दी हड्डियों के मुड़ने की क्षमता को भी मात।  प्?

ये है योग की करामात, हेरतअंगेज तरीके से शरीर मोड़ दे दी हड्डियों के मुड़ने की क्षमता को भी मात। प्?
– फोटो : Bhiwani

ख़बर सुनें

भिवानी। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। भिवानी के दादरी रोड स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर में हुई प्रतियोगिता में रविवार को लड़कों व लड़कियों की विभिन्न श्रेणी की प्रतियोगिता के फाइनल आयोजित हुए। विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया।
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुनील शर्मा ने बताया कि सीनियर लड़कियों की पारंपरिक प्रतियोगिता में पानीपत की देवी पहले, हिसार की स्नेहलता दूसरे व हिसार की मधु तीसरे स्थान पर रही। सीनियर लड़कियों के संयुक्त रिदमिक योगा में हिसार की देवी व भतेरी पहले, हिसार की सोनू व मधु वर्मा दूसरे और फरीदाबाद की सीमा व मनीषा तीसरे स्थान पर रही। वहीं सीनियर लड़कों की पारंपरिक प्रतियोगिता में जींद का अभिषेक पहले, भिवानी का अभिषेक दूसरे और पंचकूला का अमित बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहा।
वहीं सीनियर लड़कों के संयुक्त रिदमिक योगा में गुरुग्राम व जींद के रिषभ, राहुल, अभिषेक व रोहित पहले, वाइल्ड कार्ड इंट्री से दूसरे पर अभिषेक व अमित, गुरुग्राम के करण व अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे।

भिवानी। हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। भिवानी के दादरी रोड स्थित कृष्ण प्रणामी मंदिर में हुई प्रतियोगिता में रविवार को लड़कों व लड़कियों की विभिन्न श्रेणी की प्रतियोगिता के फाइनल आयोजित हुए। विजेताओं को ईनाम देकर सम्मानित किया।

हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुनील शर्मा ने बताया कि सीनियर लड़कियों की पारंपरिक प्रतियोगिता में पानीपत की देवी पहले, हिसार की स्नेहलता दूसरे व हिसार की मधु तीसरे स्थान पर रही। सीनियर लड़कियों के संयुक्त रिदमिक योगा में हिसार की देवी व भतेरी पहले, हिसार की सोनू व मधु वर्मा दूसरे और फरीदाबाद की सीमा व मनीषा तीसरे स्थान पर रही। वहीं सीनियर लड़कों की पारंपरिक प्रतियोगिता में जींद का अभिषेक पहले, भिवानी का अभिषेक दूसरे और पंचकूला का अमित बिश्नोई तीसरे स्थान पर रहा।

वहीं सीनियर लड़कों के संयुक्त रिदमिक योगा में गुरुग्राम व जींद के रिषभ, राहुल, अभिषेक व रोहित पहले, वाइल्ड कार्ड इंट्री से दूसरे पर अभिषेक व अमित, गुरुग्राम के करण व अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे।

.


What do you think?

प्रदेश में 10 हजार नए मत्स्य पालक किसानों को प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में किया जाएगा शामिल-जेपी दलाल

डेंगू के 26 नए मामले सामने आए