in

राज्यसभा से भी पास हो गया वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष और विपक्ष में पड़े इतने वोट – India TV Hindi Politics & News

राज्यसभा से भी पास हो गया वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष और विपक्ष में पड़े इतने वोट – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
राज्यसभा से पास हुआ वक्फ बिल।

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 गुरुवार को देर रात संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा से पास हो गया है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच पूरे दिन की चर्चा और बहस के बाद राज्यसभा में देर रात वोटिंग हुई और इस बिल को पास कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश हुआ था। लंबी बहस और चर्चा के बाद देर रात वक्फ बिल को लोकसभा से पास किया गया था। लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे। आइए जानते हैं कि गुरुवार को राज्यसभा में इस बिल के पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े हैं।

पक्ष और विपक्ष में कितने वोट?

गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पेश किया था। इसके बाद इस बिल पर पूरे दिन चर्चा हुई। गुरुवार को देर रात राज्यसभा में वक्फ बिल पर वोटिंग हुई। इस बिल के पक्ष में 128 वोट और विपक्ष में 95 वोट डाले गए। इसके साथ ही बिल बहुमत से पास हो गया। 

आगे की प्रक्रिया क्या होगी?

किसी बिल को कानून में बदलने के लिए तीन चरण होते हैं। पहले बिल को लोकसभा और राज्यसभा यानी कि दोनों ही सदनों में पास करवाना होता है। इसके बाद बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाता है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद बिल कानून बन जाता है। इसके बाद सरकार कानून को प्रभावी करने के लिए अधिसूचना जारी करती है।

ये भी पढ़ें- ‘वक्फ के पास इतनी संपत्ति, लेकिन पैसा जा कहां रहा है’, आरिफ मोहम्मद खान ने की टिप्पणी

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास, सोनिया गांधी बोलीं- ‘इसे जबरन पास कराया गया, यह संविधान पर खुला हमला’

Latest India News



[ad_2]
राज्यसभा से भी पास हो गया वक्फ संशोधन विधेयक, पक्ष और विपक्ष में पड़े इतने वोट – India TV Hindi

Karnal News: कर्मचारियों को वेतन न मिलने से रोष Latest Haryana News

Karnal News: कर्मचारियों को वेतन न मिलने से रोष Latest Haryana News

Karnal News: मंडी में पहुंचा 75 क्विंटल गेहूं Latest Haryana News

Karnal News: मंडी में पहुंचा 75 क्विंटल गेहूं Latest Haryana News