in

‘राज्यसभा के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया’, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा – India TV Hindi Politics & News

‘राज्यसभा के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया’, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

नई दिल्लीः संसद में आज भी जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष को संसदीय परंपरराओं पर कोई भरोसा नहीं है। सरकार ने कांग्रेस पर राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया। जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे सभापति पर अपमानजनक टिप्पणी की है। सदन के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया है।  

निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार

जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि जॉर्ज सोरोस का सोनिया गांधी से क्या संबंध है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन का अपमान किया गया है। हम हम निंदा प्रस्ताव लाएंगे। नड्डा ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। देश को भटकाने का जो प्रयास किया जा रहा है। उसे देश माफ नहीं करेगा। 

मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया बीजेपी को जवाब

जेपी नड्डा के आरोप का जवाब देते हुए राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार सदन को चलाना नहीं चाहती। खरगे ने कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। खरगे सदन में बोल ही रहे थे तभी हंगामे के कारण सभापति धनखड़ ने राज्यसभा को स्थगित कर दिया।  

#

सदन के बाहर भी कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा

सदन स्थगित होने के बाद संसद परिसर में जेपी नड्डा ने कहा कि सभापति के फैसले पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्यसभा सभापति पर आरोप लगाए, ये निंदनीय है। ये दुर्भाग्यपूर्ण  और हास्यास्पद है। सदन में बोलने का मल्लिकार्जुन खरगे को पूरा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्हें चैंबर में भी कई बार बुलाया गया लेकिन वे नहीं गए। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस सदन में सहयोग करना नहीं चाहती। वे अराजकता लाने का प्रयास करते हैं।  

वहीं, दोपहर से पहले के सत्र के दौरान सूचीबद्ध कागजात और रिपोर्टें सदन में रखे जाने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने दिन के निर्धारित कामकाज को स्थगित करने और नोटिस में उल्लिखित मामलों को उठाने के छह नोटिसों को खारिज कर दिया।

 

#

Latest India News



[ad_2]
‘राज्यसभा के चेयरमैन को चेयरलीडर कहा गया’, कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा – India TV Hindi

#
Jind News: चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार  haryanacircle.com

Jind News: चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार haryanacircle.com

पंजाब में 22 IAS आब्जर्वर तैनात:  निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 21 को होगा मतदान – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 22 IAS आब्जर्वर तैनात: निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 21 को होगा मतदान – Punjab News Chandigarh News Updates